Sonbhadra News : बढ़ गया टोल, बड़े वाहनों पर 10 से 30 रुपये देने होंगे ज्यादा
वाराणसी-शक्तिनगर राजमार्ग पर वाहन चलाना अब और महंगा हो गया है। 31 मार्च की रात 12 बजे से नेशनल हाईवे पर नई दरों को लागू कर दिया गया है। नई दरों के बढ़ने से तीनों टोल बूथ पर छोटे व बड़े वाहनों पर 10....

लोढ़ी टोल प्लाजा...
Whatsapp चैनल फॉलो करे !आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । वाराणसी-शक्तिनगर राजमार्ग पर वाहन चलाना अब और महंगा हो गया है। 31 मार्च की रात 12 बजे से नेशनल हाईवे पर नई दरों को लागू कर दिया गया है। नई दरों के बढ़ने से तीनों टोल बूथ पर छोटे व बड़े वाहनों पर 10 से 30 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है, वाहन चालकों क़ो अब जेब ढीली करनी पड़ेगी। बढ़ी हुई कीमतें 31 मार्च की रात 12 बजे से प्रभावी होंगी।
तीनों टोल बूथ की दरों में 3-4 प्रतिशत की वृद्धि -
इस हाईवे से रोजाना 5-6 हजार वाहन गुजरते हैं। मासिक पास वालों को भी 15 रुपये अधिक देने होंगे। मिर्जापुर जिले के नरायनपुर से शुरू होकर सोनभद्र के हाथीनाला तक की सड़क उत्तर प्रदेश स्टेट हाईवे अथारिटी (उपसा) के अंतर्गत आती है। करीब 114 किमी लंबे इस मार्ग की देखभाल एसीपी टोलवेज करती है। इसके बदले वाहनों से निर्धारित शुल्क वसूला जाता है। इसके लिए फत्तेपुर (मिर्जापुर), लोढ़ी और हाथीनाला में तीन टोल बूथ बनाए गए हैं। एक अस्थाई बूथ अहरौरा में भी है, लेकिन यह फत्तेपुर बूथ का ही हिस्सा है। दोनों में से किसी एक पर ही वाहनों को टोल टैक्स देना पड़ता है। रोजाना इस मार्ग से करीब 5-6 हजार वाहन आवागमन करते हैं। नए वित्तीय वर्ष में एक अप्रैल से सभी वाहनों को अधिक टोल टैक्स देना होगा। तीनों बूथ पर टोल की दरों में 3-4 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। यह नई दरें 31 मार्च की रात 12 बजे के बाद से लागू कर दी जाएंगी।
मासिक पास में भी 15 रुपये की वृद्धि -
टोल बूथ से 20 किमी की परिधि में रहने वाले गैर वाणिज्यिक वाहनों को मासिक पास जारी होता है। इस पास के बदले उन्हें पहले 395 रुपये चुकाने होते थे। अब उन्हें 410 रुपये देने होंगे। पास होने के बाद उन्हें अलग से टोल टैक्स नहीं चुकाना होगा। यह सुविधा केवल 20 किमी के दायरे वाले वाहनों को भी मिलेगी।

Sonbhadra News : पुण्यतिथि पर कांग्रेसियों ने किया पूर्व पीएम व भारत रत्न राजीव गाँधी को याद
sonbhadra

Sonbhadra News : करेंट की चपेट में आने से किशोर की मौत
sonbhadra

Sonbhadra News : सीमेंट फैक्ट्री से निकल रहे दुर्गंध की शिकायत पर जांच करने पहुंची एसडीएम व राजस्व विभाग की टीम
sonbhadra

Sonbhadra News : अघोषित बिजली कटौती के विरुद्ध सपाइयों ने किया हाँथों में पंखा लेकर अनोखा प्रदर्शन
sonbhadra

Sonbhadra News : रेनुकूट में झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना
sonbhadra

Sonbhadra News : ग्रामीण अंचलों में निजी कम्पनियों के नेटग्रामी वर्क की समस्या से अजीज ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
sonbhadra