Sonbhadra News : विधायक खेल स्पर्धा का शुभारंभ, मंत्री संजीव सिंह गोंड ने दिखाई हरी झंडी
विधानसभा ओबरा के रेलवे फुटबॉल ग्राउंड चोपन में विधायक खेल स्पर्धा का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रदेश सरकार के समाज कल्याण राज्यमंत्री संजीव सिंह गोंड ने किया।

sonbhadra
5:30 PM, December 26, 2025
घनश्याम पांडेय/विनीत शर्मा (संवाददाता)
चोपन (सोनभद्र) । युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के अंतर्गत विधानसभा ओबरा के रेलवे फुटबॉल ग्राउंड चोपन में विधायक खेल स्पर्धा का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रदेश सरकार के समाज कल्याण राज्यमंत्री संजीव सिंह गोंड ने किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष नंदलाल गुप्ता, संजीव त्रिपाठी, जिला पंचायत सदस्य मोहन सिंह कुशवाहा, मंडल अध्यक्ष भगवान दास केशरी, उमेश सिंह पटेल एवं किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
मंत्री संजीव सिंह गोंड का अतिथ्य स्वागत जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रदीप सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत जूनियर वर्ग की बालिकाओं की 100 मीटर दौड़ को मंत्री द्वारा हरी झंडी दिखाकर प्रारंभ कराया गया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अनन्या, द्वितीय स्थान पर कुंजल तथा तृतीय स्थान पर निशांत रहे।
वहीं 100 मीटर दौड़ (सीनियर वर्ग) में सुमित, पवन एवं विशेष ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में सुमन, रागिनी एवं आरती ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया। जूनियर वर्ग की बालिका अदिति ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन सहायक विकास अधिकारी विकास दूबे एवं धर्मेंद्र सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर अभय त्रिपाठी, निरंजन, संजय सिंह, हर्षित सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी, अभिभावक एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे।



