Sonbhadra News :यूपी बोर्ड परीक्षा में दुद्धी क्षेत्र के परीक्षार्थियों का जलवा, सोनाँचल व कन्या इंटर कॉलेज ने टॉप 10 में बनाया स्थान
शुक्रवार को यूपी बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा जारी परिणाम में हाई स्कूल में पुरे प्रदेश में छात्र ने टॉप किया तो इंटर में छात्रा टॉपर रही।

sonbhadra
8:57 PM, April 25, 2025
रमेश (संवाददाता)
दुद्धी, सोनभद्र। शुक्रवार को यूपी बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा जारी परिणाम में हाई स्कूल में पुरे प्रदेश में छात्र ने टॉप किया तो इंटर में छात्रा टॉपर रही। सोनभद्र जिले में टॉप 10 में दुद्धी क्षेत्र के छात्रों ने भी अपना स्थान हासिल करने में सफलता प्राप्त की है। दुद्धी तहसील मुख्यालय पर स्थित सोनाँचल इंटर कॉलेज के छात्र अमित कुमार मौर्या ने इंटर की परीक्षा में जिले में 8 वाँ स्थान प्राप्त कर अपने क्षेत्र एवं कॉलेज का नाम रौशन किया है। अमित कुमार ने इंटर में 440 अंक प्राप्त किया है और सोनाँचल इंटर कॉलेज का नाम रौशन किया है। वहीं हाई स्कूल व इंटर की परीक्षा परिणाम में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज छात्रा 9 वा स्थान प्राप्त किया अपने कॉलेज का नाम रौशन की हैं।वही राजकीय बालिका इंटर कॉलेज दुद्धी प्रियांशी कुमारी ने हाई स्कूल की परीक्षा में जिले 9 वाँ स्थान प्राप्त किया।इनके पिता मंजय यादव पकरी गाँव के प्रधान रह चुके हैं। वहीं इंटर की परीक्षा में आस्था प्रीतम तिवारी ने भी जिले 9वाँ स्थान हासिल कर कॉलेज एवं अपने माता-पिता का नाम रौशन किया हैं।जबकि राजकीय इंटर कॉलेज दुद्धी के छात्र अमित कुमार यादव ने हाई स्कूल की परीक्षा 543 अंक लाकर कॉलेज में पहला स्थान हासिल किया है। अमित कुमार यादव डूब गाँव कुदरी के रहने वाले है. इनके पिता परमेश्वर यादव गाँव में शिक्षा मित्र है।राजकीय इंटर कॉलेज दुद्धी के प्रधानाचार्य अजय सिंह, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की प्रभारी प्रधानाचार्या रीतिका तथा सोनाँचल इंटर कॉलेज के प्रबंधक आर पी श्रीवास्तव ने सभी सफल छात्रों को शुभकामनायें एवं बधाई दी है।