Sonbhadra News : राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के रितेश व प्रतीक को टीसीएस में मिला 7 लाख पैकेज का ऑफर
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सोनभद्र के 13 स्टूडेंट्स को बहुराष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) में नौकरी का ऑफर मिला है|

sonbhadra
7:41 AM, August 6, 2024
दिलीप श्रीवास्तव/प्रकाश खत्री (संवाददाता)
चुर्क (सोनभद्र) । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सोनभद्र के 13 स्टूडेंट्स को बहुराष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) में नौकरी का ऑफर मिला है । सेवायोजन विभाग के प्रभारी/संयोजकगण डॉ0अरविंद कुमार तिवारी एवं डॉ0 भावना अरोरा ने संयुक्त रूप से बताया कि राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में विभिन्न विभागों में अध्ययनरत छात्र- छात्राएं को 3.36 लाख से 7 लाख रुपये तक का वार्षिक पैकेज मिला है | छात्र प्रतीक यादव और रितेश सिंह को 7 लाख रुपये का वार्षिक पैकेज मिला है । जबकि शिवांश मिश्रा, वैभव अग्रवाल, योगेश त्रिपाठी, निरुपमा सिंह, शुभेंद्र कुमार, मनोज श्रीवास्तव, अजय वर्मा, आशीष गुप्ता, विशेष मिश्रा, शीलु सिंह और कुलदीप गुप्ता को 3.36 लाख रुपये का सालाना पैकेज मिला है । संस्थान के छात्रों को अच्छी नौकरी मिलने पर राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सोनभद्र के निदेशक प्रो. जी .एस. तोमर ने खुशी व्यक्त करते हुए सभी छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है ।