Sonbhadra News : विकास के नाम पर खानापूर्ति से जनता त्रस्त- आशु
आज कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य आशुतोष कुमार दुबे (आशु) के नेतृत्व में नगर में जलजमाव की समस्या के समाधान के लिए जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सौंप....

sonbhadra
10:26 PM, October 6, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । आज कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य आशुतोष कुमार दुबे (आशु) के नेतृत्व में नगर में जलजमाव की समस्या के समाधान के लिए जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सौंप ।
इस दौरान आशु दुबे ने कहा कि पूरे जिले के अंदर जहां आम जनमानस जल भराव से परेशान है वही नगर पालिका/ नगर पंचायत में बन रही सड़क/ चकरोट के उनको ऊपर से पेंट करके ,RCC के रूप में उसकी 4/ 6 इंची ऊंचाई बढ़ा करके आम-जनमानस को परेशान किया जा रहा है तमाम जगह ऐसी हैं जहां पर उसके अगल-बगल नालियां आज तक नहीं बनी जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण राबर्ट्सगंज नगर पालिका के अंदर आप कई जगह देख सकते हैं, जो रोड बनी है उसकी अगल-बगल की नालियों की साफ सफाई करके आज तक उसका पानी की निकासी सही नहीं कराई जा सकी है, आशा दुबे ने कहा कि इसको लेकर रोड बनाने वाले ठेकेदारों से भी चर्चा की गई लेकिन उन्होंने आश्वासन देते हुए काम अभी तक नहीं कराया जिसका कारण यह हो रहा है की बरसात के दिनों में रोड ऊंची होने की वजह से भी घरों के अंदर पानी घुस रहा है नाली का पानी भी घर में घुस रहा है। वही जो नालियां बन रही है उसका कोई मानक नहीं है पानी का फ्लो किस तरफ जाएगा उसका भी सही दिशा ना होने के कारण साथ ही नालियों की ऊंचाई सड़क से ज्यादा होने की वजह व पानी की निकासी न होने की वजह से जल जमाव की स्थिति शहर के अंदर लगातार बना हुआ है। आशु दुबे ने कहा कि संबंधित विभाग जो रोड और नाली का काम करते हैं उनसे रोड बनाने के पहले नाली का टेंडर व रोड को तोड़कर फिर से सही रूप में बनाने का टेंडर किया जाए ताकि रोड़ की ऊंचाई मकान ऊपर ना हो सके और नालियां के पानी का बहाव और पानी की निकासी सही रूप रहेगी जिससे आम-जनमानस पर को राहत मिलेगा।
कांग्रेस मनोज मिश्रा ने कहा कि राबर्ट्सगंज मुख्यालय पर हल्की बारिश में हो रहे जल जमाव को देखकर ही जनप्रतिनिधि एवं प्रशासन समझ सकती है की मौजूदा स्थिति क्या है।
युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष सूरज वर्मा ने कहा कि नई जुड़ी हुई ग्राम सभा में जो नगर पालिका में आई है वहां पर रोड के साथ नालियों का भी टेंडर हो ताकि जल निकासी सही से हो सके।
N.S.U.I. जिलाध्यक्ष अंशु गुप्ता ने कहा कि बरसात के दिनों में रोड़ों पर गड्ढे शहर के अंदर तमाम जगह देखे जा सकते हैं स्कूल पढ़ने वाले छात्र/छात्रावो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है कई बार तो टेंपो/ साइकिल पानी से भरे गट्ठे में गिर जाती है।
इस दौरान शादाब आलम, राहुल जैन, दयाराम प्रजापति मौजूद रहे ।