Sonbhadra News : कुड़वा में मनबढ़ युवकों ने पीआरबी पुलिस से की हाथापाई, वर्दी भी फाड़ी
ग्राम पंचायत कुड़वा के टोला गोबरदहा में मंगलवार की शाम लगभग 8 बजे मनबढ़ दो भाइयों द्वारा पीआरबी के साथ अभद्रता करने तथा हाथापाई करने के साथ वर्दी फाड़ने का मामला प्रकाश में आया है ।

sonbhadra
10:04 PM, July 2, 2025
पी0के0 विश्वकर्मा (संवाददाता)
★ सूचना पर पहुंचा था बाइक सवार पीआरबी फोर्स
कोन (सोनभद्र) । स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुड़वा के टोला गोबरदहा में मंगलवार की शाम लगभग 8 बजे मनबढ़ दो भाइयों द्वारा पीआरबी के साथ अभद्रता करने तथा हाथापाई करने के साथ वर्दी फाड़ने का मामला प्रकाश में आया है । घटना के बाद पुलिस जांच कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है ।
जानकारी के अनुसार गोबरदाहा निवासी प्रमोद चेरो अपनी पत्नी व भाई को मार रहा था कि उसी रास्ते से गुजर रहे पीआरबी फोर्स को देखते ही उसके भाई ने रोक कर झगड़ा शांत कराने को कहा। पुलिस ने मानवता दिखाते हुए रुक कर पति-पत्नी व भाई के बीच झगड़ा सुलझाने गया ही था कि प्रमोद चेरो ने पुलिस को देखते ही गाली गलौज देते हुए कहने लगा कि यहां पुलिस को कौन बुलाया है। यहीं से बात बढ़ती गई और पुलिस से लड़ाई-झगड़ा करते हुए हाथापाई करने लगा। ग्रामीणों
की माने तो प्रमोद नशे में धूत होकर झगड़ा कर रहा था। वह पुलिस को देखते ही उसके साथ अभद्रता करते हुए कालर पकड़ कर हाथापाई करने लगा। पीड़ित पीआरबी पुलिस ने बताया कि वह सूचना पर उस टोले में गया था कि वापसी में एक युवक सड़क पर खड़ा होकर उन्हें रोका और कहने लगा मेरा भाई मुझे मार रहा है। दूसरा भाई देखते ही गाली गलौज करते हुए वर्दी पर हाथ लगा दिया और मारपीट करने लगा, जिससे वर्दी भी फट गई।जिसकी सूचना पीआरबी फोर्स ने प्रभारी निरीक्षक को दे दी है । सूचना पर कोन पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक संजीव सिंह ने बताया कि घटना की सूचना प्राप्त हुई है।एक को गिरफ्तार कर लिया गया है दुसरे आरोपी प्रमोद की तलाश की जा रही है। नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी।