Sonbhadra news : जमीन विवाद में मामा ने भांजे को फावड़े से किया जानलेवा हमला
जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो गया।मामा ने अपने ही भांजे पर कुछ लोगों के साथ मिलकर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया।

sonbhadra
7:22 PM, July 30, 2025
राजेश कुमार (संवाददाता)
बभनी। थाना क्षेत्र के डगडग उआ टोला में जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो गया।मामा ने अपने ही भांजे पर कुछ लोगों के साथ मिलकर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया।
थाना क्षेत्र के डगडगउआ टोला निवासी 40 वर्षीय विशेश्वर व 35 वर्षीय रमेश पुत्र गण रामलाल अपने खेत में धान रोपाई में लगे थे।इसी बीच पहले से जमीन विवाद को लेकर खार खाए मामा ने अपने घर के आधार दर्जन लोगों के साथ साथ महिलाओं के साथ मिलकर जानलेवा हमला कर दिया। घायलों के मुताबिक सभी ने हमला कर दिया और फावडा से प्रहार करने लगे रात घुसों से भी बेरहमी से पिटाई कर दी।फावड़े से भी पिटाई की।जिसमें विनेश्वर गम्भीर रूप से घायल हो गया । बचाने पहुंचे भाई को भी लोगों ने पीटा। आनन-फानन में परिजन घायल को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी पहुंचे जहां डा राजन सिंह ने विनेश्वर को उपचार के बाद स्थिति नाज़ुक होने पर रेफर कर दिया।