Sonbhadra News : विशेष अभियान चलाकर सभी नगर निकायों द्वारा अवैध होर्डिंग बैंनर पोस्टर को हटाया गया
शासन के निर्देश के क्रम में रविवार को विशेष अभियान चलाकर जनपद सोनभद्र के सभी नगर निकायों द्वारा अवैध होर्डिंग/बैंनर/पोस्टर आदि को हटाया गया।

नगर निकायों द्वारा अवैध होर्डिंग बैंनर पोस्टर हटाया गया
sonbhadra
6:13 PM, April 20, 2025
राहुल सिंह (संवाददाता)
सोनभद्र । जिलाधिकारी बी0 एन0 सिंह ने अवगत कराया है कि शासन के निर्देश के क्रम में रविवार को विशेष अभियान चलाकर जनपद सोनभद्र के सभी नगर निकायों द्वारा अवैध होर्डिंग/बैंनर/पोस्टर आदि को हटाया गया। अवैध बैनर पोस्टर हटते ही हड़कम्प मच गया । इसके साथ ही प्रतिबंन्धित पॉलिथीन के विरूद्ध अभियान चलाकर नगर पालिका परिषद सोनभद्र द्वारा नगर में 27 दुकानों पर छापेमारी करते हुए लगभग 22 किलोग्राम प्रतिबंन्धित पॉलिथीन जब्त किया गया तथा सम्बन्धित दुकानदारों के विरूद्व जुर्माना वसूली हेतु अग्रेत्तर कार्यवाही की जा रही है। बताया गया कि यह विशेष अभियान एक सप्ताह तक निरंतर चलाया जायेगा।
------------------------------
जिला सूचना कार्यालय, सोनभद्र द्वारा जनहित में प्रसारित।
----------------------------------------