Sonbhadra News : यदि आप मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत निःशुल्क कोचिंग में प्रवेश पाना चाहते हैं तो करें यह काम
समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत निःशुल्क कोचिंग शैक्षणिक सत्र 2025-26 में नये बैच का प्रारम्भ किया जा रहा है।

sonbhadra
11:38 PM, April 7, 2025
सोनभद्र । समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत निःशुल्क कोचिंग शैक्षणिक सत्र 2025-26 में नये बैच का प्रारम्भ किया जा रहा है। सामुदायिक भवन, टोल प्लाजा के पास लोढ़ी, रावर्ट्सगंज, सोनभद्र में संचालित है। उक्त निःशुल्क कोचिंग द्वारा जनपद के मेधावी छात्र-छात्राओं प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे यू0पी0एस0सी0/यू0पी0पी0एस0सी0/एन0डी0ए0/सी0डी0 एस0/नीट/जेईई की प्रवेश परीक्षाओं की निःशुल्क तैयारी हेतु गुणवत्ता पूर्ण कोचिंग संचालित किया जा रहा है। जिसमें छात्र-छात्राओं को प्रवेश परीक्षा/मेरिट के आधार पर काउसलिंग द्वारा चयन किया जायेगा ।
समाज कल्याण अधिकारी रामशंकर यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत निःशुल्क कोचिंग में प्रवेश हेतु इच्छुक छात्र-छात्राएं आवेदन पत्र ऑनलाईन Abhyuday.one
पोर्टल के माध्यम सेद्ध ऑनलाइन आवेदन के पश्चात आवेदन की छायाप्रति सहित सभी आवश्यक संलग्नको/दस्तावेजों सहित मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग केन्द्र सामुदायिक भवन, टोल प्लाजा के पास लोढ़ी, रावर्ट्सगंज, सोनभद्र मे जमा करना अनिवार्य है एवं ऑफलाईन आवेदन प्राप्त केन्द्र से छात्र/छात्राएं प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 05 मई,2025 तक निर्धारित की गयी है। उन्होंने बताया कि कोचिंग केन्द्र मंे छात्र/छात्राएं को यू0पी0एस0सी0/ यू0पी0पी0एस0सी0 प्रशिक्षण प्रदान किये जाने हेतु शिक्षको की भी आवश्यकता है। यू0पी0एस0सी0/ यू0पी0पी0एस0सी0 के इच्छुक शिक्षक ऑनलाईन https://forms.gle/QRzkEBa2FdMCFQ3NA
वेबसाइट पर एवं नीट/जेईई हेतु इच्छुक शिक्षक ऑनलाईन वेबसाइट https://forms.gle/72WscfSqyye74SZC9
पर आवेदन कर सकते है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल निर्धारित की गयी है। आवेदन के सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग केन्द्र सामुदायिक भवन, टोल प्लाजा के पास लोढ़ी, रावर्ट्सगंज, सोनभद पर सम्पर्क करंे।