Sonbhadra News : सोनाँचल में मानवता शर्मसार, महिला ने सरकारी अस्पताल के बाहर दिया बच्चे को जन्म
आज के दौर में देश के अलग-अलग चिकित्सा संस्थानों से ऐसी तस्वीर सामने आती है जो सीधे मानवीय संवेदना को चुनौती देती है। कुछ ऐसा ही हुआ सोनभद्र के एक सरकारी अस्पताल में जहां एक महिला अपने बच्चों को....

sonbhadra
10:49 PM, September 5, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । आज के दौर में देश के अलग-अलग चिकित्सा संस्थानों से ऐसी तस्वीर सामने आती है जो सीधे मानवीय संवेदना को चुनौती देती है। कुछ ऐसा ही हुआ सोनभद्र के एक सरकारी अस्पताल में जहां एक महिला अपने बच्चों को अस्पताल के बाहर खुले आसमान के नीचे सड़क किनारे ही जन्म देने के लिए मजबूर हो गई। अब इससे जुड़ी तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहीं है, किरकिरी होने के बाद जब इस घटना की जानकारी CHC अधीक्षक को हुई तो उन्होंने जांच कर कार्यवाही की बात कही है।
सड़क किनारे घंटों प्रसव पीड़ा से तड़पती रही महिला -
सरकार भले ही स्वास्थ्य सेवा के बेहतरी के लिए लाख दावे कर ले लेकिन स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों के लापरवाही के आगे सब बेकार हैं। गुरुवार की रात्रि एक महिला प्रसव पीड़ा से पीड़ित बीजपुर पुनर्वास प्रथम स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य के सामने सड़क पर तड़पती रही लेकिन कोई भी स्वास्थ्य विभाग का कर्मी मौके पर नहीं पहुंचा। घंटों प्रसव पीड़ा से तड़पती महिला ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बीजपुर पुनर्वास प्रथम के सामने ही बच्चे को सड़क पर जन्म दे दिया। परिजन एएनएम और स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों को फोन लगाते रहे लेकिन कोई नहीं पहुंचा। इस घटना से अंदाजा लगाया जा सकता हैं कि स्वास्थ्य विभाग के कर्मी अपने कर्तव्य के प्रति कितना संजीदा हैं। वहीं परिजनों ने शासन प्रशासन से मांग किया है कि ऐसे लापरवाह कर्मियों के प्रति जांच कर सख्त कार्रवाई करे ताकि भविष्य में हमारे जैसे और किसी की जान जोखिम में ना पड़े।
पीड़ित परिजनों ने की कार्यवाही की मांग -
प्रसव पीड़िता के पति सुजीत ने बताया कि "मेरी पत्नी का चेकअप प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बीजपुर पुनर्वास में चल रहा था। गुरुवार की रात्रि मेरी पत्नी को प्रसव पीड़ा शुरू हुआ तो आशा को फोन किया आशा तो मौके पर आ गई उसने स्थिति देख एएनएम को फोन पर प्रसव कराने की जानकारी दी लेकिन एएनएम या कोई भी स्वास्थ्य कर्मी मौके पर नहीं पहुंचा प्रसव पीड़ा से घंटों तड़पती प्रसूता ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने सड़क पर ही बच्चे को जन्म दे दिया। आक्रोशित परिजनों ने घोर लापरवाही बरतने वाले कर्मियों की जांच मुख्य चिकित्साधिकारी से कराकर दोषियों पर कार्रवाई किए जाने की मांग किया है।"
ANM को स्पष्टीकरण जारी -
CHC बीजपुर के अधीक्षक पी0एन0 सिंह ने बताया कि "एएनएम के पहुंचने के पहले ही गर्भवती महिला को बच्चा हो चुका था उसके बाद एएनएम द्वारा जच्चे-बच्चे को सुरक्षित जांच कर अस्पताल में भर्ती कराया गया स्पष्टीकरण के लिए एएनएम को नोटिस जारी कर दिया गया है। जो पैसे की बात सामने आ रही है इसमें एएनएम ने बताया परिजन द्वारा अपने से ₹200 दिया गया था मेरे द्वारा किसी प्रकार का मांग नहीं किया गया था।"