Sonbhadra news : श्री रामलीला मैदान अमवार मे हिन्दू सम्मेलन कल
श्री रामलीला मैदान अमवार में कल एक बड़ा हिन्दू सम्मेलन आयोजित किया गया है।

sonbhadra
7:08 PM, December 13, 2025
राजा (संवाददाता)
अमवार । श्री रामलीला मैदान अमवार में कल एक बड़ा हिन्दू सम्मेलन आयोजित किया गया है। जिसकी जानकारी देते हुये आर एस एस खंडकार्यवाह मनोज कुमार ने बताया कि शहर और ग्रामीण आसपास के क्षेत्रों से हिन्दू समेलन मे भाग लेने का अपील किया गया है। सम्मेलन में धर्म, संस्कृति, सामाजिक समरसता और एकता जैसे विषयों पर गहन चर्चा होगी।
कार्यक्रम को रुपरेखा देने के लिए आज श्री रामलीला मैदान अमवार मे एक बैठक भी किया गया। जिसमे अमवार पुर्व प्रधान ईश्वर प्रसाद निराल, संतोष, योगेश्वर गुप्ता, संजय, अरुण कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।



