Sonbhadra News : सड़क पर टूटकर गिरा हाईटेंशन तार, बड़ा हादसा टला
रॉबर्ट्सगंज नगर के बैंक ऑफ़ बड़ौदा के समीप उस वहड़कंप मच गया जब हाईटेंशन विद्युत लाइन टूटकर सड़क पर गिर पड़ा। वहीं पास में मिठाई के ठेले पर जमा ग्राहकों और दुकानदार ने भगकर किसी तरह अपनी जान बचाई.......

सड़क पर टूटकर गिरा हाईटेंशन तार से निकलती आग की लपटें.....
sonbhadra
10:42 PM, July 22, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । रॉबर्ट्सगंज नगर के बैंक ऑफ़ बड़ौदा के समीप उस वहड़कंप मच गया जब हाईटेंशन विद्युत लाइन टूटकर सड़क पर गिर पड़ा। वहीं पास में मिठाई के ठेले पर जमा ग्राहकों और दुकानदार ने भगकर किसी तरह अपनी जान बचाई। गनीमत रही कि इसकी चपेट में कोई वाहन व नागरिक नहीं आया अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था। लोगों ने तत्काल बिजली विभाग फोन कर बिजली की सप्लाई बंद कराया। घटना के 20 मिनट बाद पहुँचे बिजली कर्मियों ने विद्युत तार को हटाकर लोगों को राहत दी।
आज शाम 8 बजे के आस-पास नगर के बैंक ऑफ़ बड़ौदा के पास अचानक एक हाईटेंशन तार टूटकर नीचे गिर गया और उसमें से आग की लपटे उठने लगी। घटना के बाद सड़क किनारे मिठाई का ठेला लगाए दुकानदार और ग्राहकों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। गनीमत रही कि तार टूटकर किसी भी वाहन या नागरिक के ऊपर नहीं गिरा नहीं एक बड़े हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता था। वहीं घटना के बाद स्थानीय निवासियों ने इसकी सुचना तत्काल बिजली विभाग को दी, सुचना मिलते ही बिजली विभाग के तत्काल विद्युत सप्लाई रोक दी और कुछ देर बाद पहुँचे बिजली कर्मियों ने तार को दुबारा जोड़ कर बिजली सप्लाई सुचारु कराई।
स्थानीय निवासियों ब्रज भूषण, रोहित, जितेंद्र, सभाजीत, आनन्द, अजय कुमार आदि ने कहा कि "बिजली विभाग स्तर पर बरती गयी लापरवाही का अंदाजा इसी से दिखता है कि हाईटेंशन तार को मुख्य मार्ग के ऊपर से ले जाने के बावजूद इसके नीचे जाल तक लगाने की जरूरत नहीं समझी गयी है। इसी कारण हाईटेंशन लाइन का जर्जर सप्लाई तार टूटकर सीधे सड़क किनारे गिरा। इस व्यस्ततम मार्ग पर हमेशा वाहनों का आवागमन रहता है साथ ही लोगों का जमघट भी लगा रहता है, लेकिन गनीमत यह रहा कि रात 8 बजे हुई इस घटना के समय इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही काफी कम थी, लोग भी कम ही मौजूद थे। हाईटेंशन लाइन के टूटे तारों के किसी वाहन या नागरिक पर गिरने से कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था।"