Sonbhadra News : चुपके से शिकार बनाता है हेपेटाइटिस, संक्रमित सुई, शराब और असुरक्षित यौन संबंध है बड़ी वजह - सीएमओ
आज विश्व हेपेटाइटिस दिवस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के अध्यक्षता में स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय सभागार में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया.....

sonbhadra
10:08 PM, July 28, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । आज विश्व हेपेटाइटिस दिवस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के अध्यक्षता में स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय सभागार में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 अश्वनी कुमार ने बताया कि "हेपेटाइटिस बी एवं सी जानकारी से बचाव सम्भव है। यह बीमारी मरीजों को चुपके से शिकार बनाता है। संक्रमित सुई, शराब और असुरक्षित यौन संबंध हेपेटाइटिस के लिए बड़ी वजह होते हैं। हेपेटाइटिस बी एवं सी लिवर का संक्रमण है, यह एक वायरस के कारण होता है। हेपेटाइटिस मुख्यतः 5 प्रकार के होते है A, B, C, D और E, जिसमें A और B गंदे पानी व दूषित भोजन से फैलते है जबकि B, C और D संक्रमित खून, सुई, यौन सम्पर्क या माँ से बच्चें में संक्रमण के माध्यम से फैलते है। इनमें सबसे खतरनाक B और C है, जो क्रोनिक लिवर डिजीज का कारण बन सकते है। उन्होंने बताया कि प्रति वर्ष 28 जुलाई को विश्व हेपेटाइटिस दिवस मनाया जाता है ताकि इस बीमारी के प्रति आमजन में जागरूकता फैलाई जा सके।"
स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ0 सुरेश सिंह ने बताया कि "हेपेटाइटिस शब्द का अर्थ है लीवर (यकृत) की सूजन। यह सूजन कई कारणों से हो सकती है लेकिन वायरल संक्रमण इसका प्रमुख कारण है। यह बीमारी लीवर को धीरे-धीरे नुकसान पहुँचाती है, और कई मामलों में इसके लक्षण सामने नहीं आते। यदि समय रहते जाँच और ईलाज न हो, तो यह लिवर फेल्योर, सिरोसिस या कैंसर जैसी गम्भीर स्थिति में बदल सकती है।"
वहीं नोडल अधिकारी डॉ0 गिरधारी लाल ने बताया कि "सभी गर्भवती महिलाओं को हेपेटाइटिस बी की जाँच अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्रों पर अवश्य कराना चाहिए एवं धनात्मक पायी गयी गर्भवती महिलाओं को डिलीवरी स्वास्थ्य केन्द्रों पर ही कराना चाहिए एवं नवजात शिशु को Hbig Inj. हेपेटाइटिस बी वैक्सीन की पहली खुराक दिया जाना है। सभी नवजात शिशुओं को 24 घंटे के अन्दर हेपेटाइटिस बी वैक्सीन की पहली खुराक दिया जाना अनिवार्य है। हेपेटाइटिस बी वैक्सीन समस्त उपकेन्द्रों पर प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को तथा मॉडल इम्यूनाइजेशन सेन्टर पर निःशुल्क लगाया जाता है।"
जिला अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ0 एस0एस0 पाण्डेय ने बताया कि "वर्ष 2022-23 में WHO के सर्वे के अनुसार पूरे विश्व में 254 Million Population क्रोनिक हेपेटाइटिस से ग्रसित थी जिसमें से 1 Million लोगों की मृत्यु हुई। प्रतिवर्ष लगभग 1.2 Million Population हेपेटाइटिस से ग्रसित होती है। हेपेटाइटिस बी एवं सी वायरस के कारण होती है, यह बीमारी असुरक्षित यौन सम्बन्ध, टैटू बनवाने, संक्रमित सिरिंज का प्रयोग करने, व्यक्तिगत उपयोग की वस्तुओं जैसे-रेजर, ब्लेड, नेल कटर, टूथ ब्रश के साझा करने से होता है। हेपेटाइटिस बी एवं सी से का जाँच एवं उपचार जिला चिकित्सालय में निःशुल्क उपलब्ध है।"
विश्व हेपेटाइटिस दिवस आयोजन में प्रभारी चिकित्साधिकारी ब्लड बैंक रॉबर्ट्सगंज व दुद्धी, मेडिकल कालेज फैकेल्टी के अधिकारी/कर्मचारी तथा ट्रीटमेन्ट सेन्टर के कर्मचारी एवं एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के कर्मचारी तथा समस्त ब्लाक के अधीक्षक/प्रभारी चिकित्साधिकारी उपस्थित रहे।