Sonbhadra News : 15 दिनों बाद भी गाँव नहीं पहुँची स्वास्थ्य विभाग की टीम, उल्टी-दस्त से महिला की मौत
चोपन थाना क्षेत्र के अंतर्गत सलखन देवरिया टोला में उल्टी-दस्त से महिला की मौत हो गई, जबकि कई अन्य ग्रामीण अभी भी बीमारी से पीड़ित हैं। महिला की मौत से नाराज ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही....

महिला की मौत के बाद शोकाकुल परिजन व ग्रामीण.....
sonbhadra
6:12 PM, November 1, 2025
राकेश कुमार चौबे (संवाददाता)
मारकुंडी । चोपन थाना क्षेत्र के अंतर्गत सलखन देवरिया टोला में उल्टी-दस्त से महिला की मौत हो गई, जबकि कई अन्य ग्रामीण अभी भी बीमारी से पीड़ित हैं। महिला की मौत से नाराज ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि डायरिया की सुचना के बाद भी स्वास्थ्य विभाग की तरफ से अनदेखी की गई जिससे महिला की मौत हो गई।
प्राप्त समाचार के अनुसार मनीषा देवी (30वर्ष) पत्नी अमरीश उर्फ राजू निवासी सलखन देवरिया टोला की बीती रात अचानक उल्टी दस्त शुरू हो गई, जिससे उसकी हालत बिगड़ी गई। आनन-फानन में परिजन भोर में उसे लेकर सीएचसी चोपन ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक के परिजनों ने बताया कि पिछले 26 अक्टूबर से कई ग्रामीण डायरिया से पीड़ित हैं, जिसमें से कुछ लोगों को चोपन सीएचसी से इलाज भी चल रहा है। वहीं बीती रात मनीषा देवी की भी हालत बिगड़ने लगी, जिस पर उन्हें लेकर सीएचसी चोपन जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें पर चोपन सीएचसी से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया था। मृतक के परिजनों ने ये भी बताया गांव के लोग उल्टी दस्त से पीड़ित है लेकिन स्वास्थ्य विभाग कोई टीम गांव में नहीं आई है।



