Sonbhadra News : स्वास्थ्य विभाग के जाँच की खुली पोल, बंद अस्पताल में जच्चा-बच्चा की मौत से कोहराम
स्वास्थ्य विभाग के जाँच की खुली पोल, बंद अस्पताल में जच्चा -बच्चा की मौत से कोहराम.....

sonbhadra
4:05 PM, December 8, 2025
आनन्द कुमार चौबे/रमेश यादव (संवाददाता)
सोनभद्र ।
• दुद्धी में फिर एक जच्चा -बच्चा की मौत से खुली स्वास्थ्य विभाग के जाँच टीम की पोल
• सीज अस्पताल में मौत के बाद परिजनों को बिना बताएं किया रेफर
• जच्चा-बच्चा की मौत के बाद अस्पताल संचालक बोर्ड हटा और ताला बंद कर हुआ फरार
• परिजनों को रास्ते में हुई जच्चा-बच्चा मौत की जानकारी तो मचा हड़कंप
• दुद्धी क्षेत्र की बोम गाँव की बतायी जा रहीं प्रसूता
• कुछ दिनों पूर्व ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया था दुद्धी कस्बे का निरीक्षण
• निरीक्षण के बाद स्वास्थ्य विभाग ने घोषित किया था 'ऑल इज वेल'
• दुद्धी कस्बे के स्वीपर बस्ती स्थित एक सीज अस्पताल की घटना



