Sonbhadra News : घाटी के नीचे जोरदार बारिश से किसानों को हुआ बड़ा नुकसान, जिलाधिकारी से लगाई मदद की गुहार
सलखन क्षेत्र के कुरहुल, अदलगंज, बाघनारी आदि गांव में शाम जोरदार बारिश हो गई । तेज बारिश से जहां लोग गर्मी से राहत पाने के लिए बारिश में भीगते नजर आए वहीं दूसरी तरफ किसानों के चेहरों पर हवाई उड़ने लगी ।

खलियान में रखा गेंहू बारिश से भीगा
sonbhadra
8:54 PM, April 12, 2025
नीरज सिंह (संवाददाता)
सलखन (सोनभद्र) । कई दिनों से मौसम में नमी देखा जा रहा था और आज शाम मौसम पूरी तरह से बदल गया। ठंडी हवा चलने से लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली । धीरे-धीरे बादल घिरने लगा और कई इलाके में बारिश भी हुई । सलखन क्षेत्र के कुरहुल, अदलगंज, बाघनारी आदि गांव में शाम लगभग 5 बजे जोरदार बारिश हो गई । तेज बारिश से जहां लोग गर्मी से राहत पाने के लिए बारिश में भीगते नजर आए वहीं दूसरी तरफ किसानों के चेहरों पर हवाईयां उड़ने लगी । जिन किसानों की गेंहू की फसल खलियान में रखा हुआ था वह उसे बचाने की जुगत में जुट गया। वहीं जिनकी गेंहू की फसल खेतों में है वह भी परेशान नजर आ रहा था । किसान गुलाब सिंह, नरबदा पाण्डेय ने बताया कि हम लोगों की दस-दस बीघा गेहूं की फसल बरबाद हो गई । अंतिम समय में भगवान ने सब बर्बाद कर दिया । किसानों ने जिलाधिकारी से क्षतिपूर्ति कराने की मांग की है।