Sonbhadra News : पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारों से गुंजा नगर, मुस्लिम समाज ने प्रदर्शन कर जलाया पोस्टर
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में आज मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हिदायत उल्ला खान के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। जुमे की नमाज के बाद रॉबर्ट्सगंज जामा मस्जिद के पास प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान....

नगर में पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन करते मुस्लिम....
sonbhadra
9:15 PM, May 2, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
• मुस्लिम समाज ने प्रदर्शन कर पाकिस्तान लिखे पोस्टर क़ो मारे जूते-चप्पल
सोनभद्र । पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में आज मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हिदायत उल्ला खान के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। जुमे की नमाज के बाद रॉबर्ट्सगंज जामा मस्जिद के पास प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान मूर्दाबाद के नारे लगाए। पाकिस्तान के पोस्टर क़ो जूते-चप्पल से पीटकर और जलाकर अपना आक्रोश प्रकट किया।
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे हिदायत उल्ला खान ने कहा कि "भारत सरकार को अब पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा और निर्णायक कदम उठाना चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं करने से पहले वह 100 बार सोचने को मजबूर हो। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान का हर मुसलमान इस कायराना और निंदनीय हमले से आहत है और वह अपने देश के साथ पूरी मजबूती से खड़ा है। जब भी सरकार को जरूरत हो, हिंदुस्तान के मुसलमान पाकिस्तानियों के घर में घुसकर जवाब देने को तैयार हैं। हम सब भारत के सच्चे नागरिक हैं और देश की सुरक्षा व सम्मान के लिए कोई भी कुर्बानी देने से पीछे नहीं हटेंगे।"
इस दौरान इमरान बक्शी, गुलाम यासीन, शकील अहमद, आजान खान, अफजल खान, सुहेल अहमद, शाकिर अली, तारिक खान, बच्चा भाई, रशीद अंसारी, इमरान आदि लोग मौजूद रहे।