Sonbhadra News : 22वीं अंतर्राज्यीय क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य आगाज़
थ्री स्टार क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में आयोजित 22 वीं अंतर्राज्यीय क्रिकेट प्रतियोगिता का रविवार को म्योरपुर खेल मैदान में भव्य शुभारंभ हुआ।

sonbhadra
9:16 PM, January 18, 2026
एस प्रसाद (संवाददाता)
म्योरपुर (सोनभद्र)। थ्री स्टार क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में आयोजित 22 वीं अंतर्राज्यीय क्रिकेट प्रतियोगिता का रविवार को म्योरपुर खेल मैदान में भव्य शुभारंभ हुआ। उद्घाटन समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि दुद्धी विधानसभा प्रभारी बसपा नेता संजय सिंह धुर्वे तथा विशिष्ट अतिथि पूर्व चेयरमैन कमल कानू व रामबली भारती द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर, पूजा-अर्चना व नारियल फोड़कर की गई। इसके उपरांत अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किय।कार्यक्रम में आए अतिथियों का माल्यार्पण, अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। उपस्थित अतिथियों ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे खेल आयोजन युवाओं को अवसर देने के साथ-साथ भाईचारा, आत्मविश्वास और अनुशासन को बढ़ावा देते हैं।प्रतियोगिता समिति के अनुसार इस वर्ष विभिन्न राज्यों की टीमें प्रतिभाग कर रही हैं, जिसके चलते रोमांचक मुकाबलों की संभावना है।प्रतियोगिता के अध्यक्ष जयमंगल सिंह उरेती ने बताया कि यह प्रतियोगिता पिछले दो दशकों से निरंतर आयोजित हो रही है और अनेक स्थानीय खिलाड़ियों को मंच प्रदान कर चुकी है। समापन पर विजेता टीम को 41,000 रुपये तथा उपविजेता टीम को 25,000 रुपये नकद सहित ट्रॉफी व मेडल प्रदान किए जाएंगे। उद्घाटन मैच बीना और दिल्ली के बीच खेला गया।प्रतियोगिता का रूप रेखा अध्यक्ष जय मंगल सिंह द्वारा सुविचारित ढंग से तैयार किया गया है। इस मौके हरि सिंह,रंजीत जायसवाल, रामविचार गौतम, सत्यनारायण यादव,गणेश जायसवाल, अमित रावत, इरफान खान सहित तमाम लोग मौजूद रहे।



