Sonbhadra News: भव्य देवी जागरण का आयोजन, कार्तिक मास में सैकड़ो भक्तों ने की मां दुर्गा की आराधना
सुप्रसिद्ध दुर्गा मंदिर के सामने आयोजित इस कार्यक्रम में सैकड़ों भक्तों ने भाग लिया और मां दुर्गा के दरबार में अपनी आस्था व्यक्त की।

sonbhadra
10:28 AM, November 5, 2025
घनश्याम पांडेय (संवाददाता)
चोपन । उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के चोपन में पवित्र कार्तिक मास के दौरान मंगलवार-बुधवार की रात एक भव्य देवी जागरण का आयोजन किया गया। सुप्रसिद्ध दुर्गा मंदिर के सामने आयोजित इस कार्यक्रम में सैकड़ों भक्तों ने भाग लिया और मां दुर्गा के दरबार में अपनी आस्था व्यक्त की। कार्यक्रम का शुभारंभ जायसवाल समाज के नरेंद्र कुमार जायसवाल और मनोरमा जायसवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके बाद पूर्वांचल क्षेत्र के अग्रसेन मां भक्त जागरण मंडल ने मां की पूजन और गणेश वंदना के साथ जागरण की शुरुआत की।
भजन गायक सुदर्शन मित्तल, विनीत द्विवेदी, सुशील मौर्या, नेहा अग्रवाल और विजय सोनकर ने अपनी प्रस्तुतियों से माहौल को भक्तिमय बना दिया। सुशील मौर्या ने 'जयकार बा...', 'जय जय जय बजरंग बली...', 'बम बम बोल रहा है काशी...' और 'राम आएंगे...' जैसे गीतों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। नेहा अग्रवाल ने 'कर भक्तों का बेड़ा पार मां शेरा वाली आ जा' और 'बड़ा सुख पाया माता रानी के भवन में' जैसे भजन प्रस्तुत किए। सुदर्शन मित्तल ने 'तेरे दरबार में खुशी मिलती है' और 'तारा रानी की कथा' सुनाई, जबकि विजय सोनकर ने 'तूने मुझे बुलाया शेरावालिए...' गीत गाया। भजनों और नृत्य-झांकियों के बीच श्रद्धालु देर रात तक झूमते रहे। 'मां मुरादे पूरी कर दे हलुआ बाटूंगी' भक्ति गीत के बाद जागरण के अंतिम चरण में श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। शास्त्रों के अनुसार, कार्तिक मास में देवी जागरण और पूजा-पाठ का विशेष पौराणिक महत्व है। इस महीने में अनुष्ठान करने से आध्यात्मिक उन्नति, भौतिक सुख-समृद्धि और मोक्ष की प्राप्ति होती है।
अग्रसेन मां भक्त जागरण मंडल ने मां शेरावाली, भगवान शंकर-पार्वती, गणेश, मां काली, हनुमान के रुद्र रूप, राधा-कृष्ण का मयूर नृत्य और श्रीराम दरबार की भव्य झांकी प्रस्तुत की। जागरण में आए श्रद्धालुओं ने कहा कि ऐसे धार्मिक कार्यक्रमों से धर्म के प्रति उत्सुकता और लोगों का मनोबल बढ़ता है।



