Sonbhadra News : सरकार ने मंत्री गिना रहे आठ साल की उपलब्धि, ग्रामीणों ने जमीनी हकीकत का कर दिया खुलासा
विकास खण्ड बभनी के बभनी मोड से जौराही तक 11 किमी सड़क मरम्मत में मानकों की अनदेखी का मामला प्रकाश में आया है । आक्रोशित ग्रामीणों ने बुधवार को प्रदर्शन कर हंगामा किया ।

घटिया सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
sonbhadra
2:32 PM, April 2, 2025
राजेश कुमार (संवाददाता)
◆ बभनी मोड़ से जौराही तक सड़क मरम्मत में मानकों की अनदेखी, नाराज ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
◆ बनने के साथ उखड़ रही गिट्टी, सड़क की जांच की उठाई मांग
बभनी (सोनभद्र) । योग सरकार जे आठ साल पूरे होने पर पूरे प्रदेश में तीन दिवसीय उपलब्धियों का दौर चला। सोनभद्र में भी प्रभारी मंत्री ने सरकार के आठ साल के कामकाज को लेकर उपलब्धियां गिनाई । प्रभारी मंत्री ने बताया था कि उनकी सरकार में विकास इतनी तेज गति से हो रहा है कि सोनभद्र स्विट्जरलैंड की तरह बन कर रहेगा । लेकिन विकास की जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है ।
विकास खण्ड बभनी के बभनी मोड से जौराही तक 11 किमी सड़क मरम्मत में मानकों की अनदेखी का मामला प्रकाश में आया है । आक्रोशित ग्रामीणों ने बुधवार को प्रदर्शन कर हंगामा किया । ग्रामीणों की मांग है कि सड़क को पुनः उखाड़ कर मानकों के हिसाब से सड़क निर्माण किया जाए।
बभनी मोड से जौराही तक 11 किमी सड़क निर्माण में मानकों को लाख पर रख पेन्टिग किया जा रहा है। मुख्यमंत्री का आदेश है कि पांच साल तक ठेकेदार की सड़क की जिम्मेदारी होगी । लेकिन विभाग और ठेकेदार की मिलीभगत से सड़क एक दिन में उखड़ने लगी जा रही है। ग्रामीण जितेन्द्र , सुरेन्द्र ,देव सिंह ,मनराज, राजेश ,संजय, राम प्रसाद ,देवान सिंह, मंतोष, ब्रम्ह देव ,राम देव ने बुधवार को गांव में प्रदर्शन किया और विभाग के खिलाफ नारेबाजी की ।और सड़क निर्माण की जांच की मांग उठाई है।जिले से सुंदुर क्षेत्र होने के कारण ठेकेदारों के लिए चारागाह बनता नजर आ रहे हैं वहीं ग्रामीणों में आक्रोश है जीरो टॉलरेंस पर काम करने वाली सरकार में अधिकारियों के सह पर ठेकेदार जम कर भ्रष्टाचार कर रहे हैं और अधिकारी सिर्फ कागजों में जांच और निस्तारण कर कार्यवाही का इतिश्री कर लें रहे हैं ग्रामीणों नै चेतावनी दी है सड़क को उखाड़कर पुनः कार्य किया जाए ।नही तो आन्दोलन और तेज किया जाएगा।