Sonbhadra News : खुशखबरी... परिवहन विभाग की बस पहुंची चुर्क डिपो, सुबह चलेगी वाराणसी के लिए
चुर्क व आसपास के क्षेत्र के लिए आज का दिन बड़ी सौगात लेकर आया है । परिवहन विभाग चुर्क नगर पंचायत से किये अपने वादे के मुताबिक वाराणसी जाने के लिए एक बस सोमवार शाम चुर्क भेज दिया है

sonbhadra
10:15 PM, September 1, 2025
शान्तनु कुमार/प्रकाश खत्री
सोनभद्र । चुर्क व आसपास के क्षेत्र के लिए आज का दिन बड़ी सौगात लेकर आया है । परिवहन विभाग चुर्क नगर पंचायत से किये अपने वादे के मुताबिक वाराणसी जाने के लिए एक बस सोमवार शाम चुर्क भेज दिया है, जो सुबह 6 बजे वाराणसी के लिए चुर्क से संचालित होगा । हालांकि अभी इसका प्रचार - प्रसार नहीं हुआ है लेकिन कुछ दिनों में चुर्क व आसपास के लोगों को वाराणसी जाने के लिए अब भटकना नहीं पड़ेगा ।
आपको बता दें कि शनिवार को वर्षों से पड़ी चुर्क डिपो की जमीन का विवाद खत्म हो गया और परिवहन विभाग व नगर पंचायत के आपसी सहमति से दोनों को उसके हक की जमीन नापी कर दे दी गयी है। जहां नगर पंचायत अपनी जमीन कर कटरा व लाइब्रेरी बनवाएगी जबकि परिवहन विभाग बस डिपो का निर्माण करेगी ताकि उनकी बसें उनके परिसर में खड़ी राह सके ।
फिलहाल जब तक डिपो का निर्माण नही हो रहा है तब तक चुर्क चेयरमैन ने बस को खड़ी करने व उनके चालक-परिचालक की व्यवस्था करने की बात कही है । चेयरमैन मीरा यादव ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता जनता की सेवा व उनके दुःख-दर्द का निवारण करना है । उन्होंने कहा कि कुछ दिनों में दक्षिण के लिए भी बस का संचालन चुर्क से शुरू हो जाएगा ।