Sonbhadra News: आयुष्मान भारत योजना मे घोरावल सीएचसी आगे, डीएम ने अधीक्षक को दिया प्रशस्ति पत्र
सोनभद्र जनपद मे आयुष्मान भारत योजना मे घोरावल सीएचसी ने अपना दमखम दिखाया। जोकि अधीक्षक डॉ नरेंद्र सरोज के प्रयास से हुआ। इस सफलता पर जिलाधिकारी बद्रीनाथ ने उन्हें प्रशस्ति पत्र दिया।

sonbhadra
3:53 PM, October 2, 2024
राजकुमार गप्ता (संवाददाता )
घोरावल। सोनभद्र जनपद में आयुष्मान भारत योजना में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोरावल ने अच्छा प्रदर्शन किया है। इस उपलब्धि पर बुधवार को गांधी जयंती के अवसर पर जिलाधिकारी बीएन सिंह ने घोरावल सीएचसी के अधीक्षक डॉ. नरेंद्र सरोज को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। सीएचसी के अधीक्षक डॉ नरेंद्र कुमार सरोज ने बताया कि घोरावल सीएचसी मे आयुष्मान भारत के लाभार्थियों के उपचार के लिए स्वास्थ्य विभाग प्रतिबद्ध है। हमारे यहां जो भी संसाधन है, उसके आधार पर लाभार्थी मरीजों को बेहतर उपचार देने का प्रयास किया जाता है। यह सम्मान मिलने से उन्हें और बेहतर करने की प्रेरणा मिलेगी। बताया गया कि सरकारी अस्पतालों में घोरावल सीएचसी के अलावा जिला संयुक्त चिकित्सालय सोनभद्र व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र म्योरपुर और निजी अस्पतालों में लाइफ केयर हास्पिटल, श्रेया हॉस्पिटल और साइन हॉस्पिटल को आयुष्मान भारत में योजना के अंतर्गत लाभार्थी मरीजों का उपचार करने में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए डीएम ने सम्मानित किया है। इस उपलब्धि पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अश्विनी कुमार, डॉ प्रशांत कुमार पाल, डॉ देवेश पांडेय, डॉ मुकेश कुमार, डॉ एपी सिंह, डॉ गौरव सिंह समेत स्वास्थ्य कर्मियों ने हर्ष व्यक्त किया है।