Sonbhadra News : धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं प्रथम विधायक पंडित बृजभूषण मिश्र ग्रामवासी की 126 वीं जयंती
प्रख्यात स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, निर्भीक पत्रकार, जनपद के प्रथम विधायक पंडित बृजभूषण मिश्र ग्रामवासी की 126 वीं जयंती आज 27 अगस्त को धूमधाम और श्रद्धापूर्वक ग्रामवासी सेवा आश्रम चोपन मे मनाया गया।

sonbhadra
6:50 PM, August 27, 2025
घनश्याम पांडेय/विनीत शर्मा (संवाददाता)
चोपन (सोनभद्र) । प्रख्यात स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, निर्भीक पत्रकार, जनपद के प्रथम विधायक पंडित बृजभूषण मिश्र ग्रामवासी की 126 वीं जयंती आज 27 अगस्त को धूमधाम और श्रद्धापूर्वक ग्रामवासी सेवा आश्रम चोपन मे मनाया गया । सर्वप्रथम आश्रम की संस्थापक अंतर्राष्ट्रीय वायलिन वादक और ग्रामवासी दादा की पुत्री सुश्री शुशाशा मिश्रा व मंचासीन अतिथियो द्वारा दादा के चित्र व मुर्ति पर माल्यार्पण ,दीप प्रज्वलन व वन्दे मातरम् गान से प्रारम्भ हुआ ।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक ओमप्रकाश त्रिपाठी ने विस्तार से दादा के जीवन पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी अखिलेश पाण्डेय ने कहा कि दादा का यह आश्रम सदैव उनके द्वारा किए गए महान कार्यो की याद दिलाते हुए प्रेरणादायक रहेगा। वरिष्ठ अधिवक्ता व ग्रामवासी सेवा आश्रम के विधिक सलाहकार राकेश शरण मिश्र ने दादा के जयंती पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि ग्रामवासी दादा का पुरा जीवन संघर्ष, त्याग, सुचिता और सामाजिक विकास से भरा पड़ा है और आज की वर्तमान पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक है । कार्यक्रम को कवि दिवाकर मेघ , सुरेन्द्र बरनवाल, सुरेश तिवारी रवि प्रकाश चौबे इत्यादि ने भी संबोधित कर श्रद्धा-सुमन अर्पित किया। ग्रामवासी दादा के पंचसुत्र में एक नशा उन्मूलन के कार्य को गति देते हुए आश्रम मे ही संकल्प नशा मुक्ति व स्वास्थ्य सेवा केंद्र के प्रवन्धक नीशु यादव जी के नेतृत्व में सभी स्टाप व मरीजो नें भी दादा जी के मुर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हे नमन किया ।जयंती समारोह मे प्रमुख रूप से लखनऊ से आये जेपी पाण्डेय, काशी से आये भूपेन्द्र सिंह,ज्ञानेन्द्र पाठक, सन्तोष मिश्रा, सदाफल साहनी, ओमप्रकाश, शेफाली मेराज अहमद,इत्यादि उपस्थित हुए कार्यक्रम का समापन व आभार ग्रामवासी सेवा आश्रम की संस्थापक शुभाशा मिश्रा व संचालन राजेश अग्रहरी ने किया ।