Sonbhadra news : चतुर्थ श्री श्याम उत्सव ओबरा नगर में ऐतिहासिक भव्यता के साथ संपन्न
नगर में चतुर्थ श्री श्याम उत्सव का आयोजन युवा समाजसेवी सौरभ अग्रवाल की अध्यक्षता में श्रीराम मंदिर प्रांगण में भव्यता और श्रद्धा के वातावरण में संपन्न हुआ।

sonbhadra
6:43 PM, October 30, 2025
घनश्याम पाण्डेय (संवाददाता)
ओबरा सोनभद्र । नगर में चतुर्थ श्री श्याम उत्सव का आयोजन युवा समाजसेवी सौरभ अग्रवाल की अध्यक्षता में श्रीराम मंदिर प्रांगण में भव्यता और श्रद्धा के वातावरण में संपन्न हुआ। मंगलवार की शाम 7 बजे अखंड ज्योत प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई, जिसमें श्रद्धालुओं ने पंक्तिबद्ध होकर अपनी आहुति अर्पित की। उत्सव में दो हजार से अधिक श्रद्धालु शामिल हुए, जिनमें चोपन, रावटसगंज, अनपरा, मेयरपुर और रेणुकूट सहित विभिन्न नगरों के श्याम भक्त सम्मिलित रहे। कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक दिलीप भारद्वाज, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक उपेंद्र और अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। मंच पर प्रसिद्ध भजन गायक नम्रता करवा, लाडली नीलम दीदी, राजेश शर्मा, मोहित गोयल और विशी सौरभ शर्मा ने भजनों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया। इस अवसर पर अखंड ज्योत, छप्पन भोग, भव्य दरबार, इत्र पुष्प वर्षा और श्याम रसाई की श्रृंखलाओं ने श्रद्धा का अद्भुत वातावरण प्रस्तुत किया। समापन पर भव्य भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम में आनंद अग्रवाल, सोनू बंसल, दिवाकर अग्रवाल, टोनी सिंगल, संदीप जिंदल, प्रतीक अग्रवाल, राजेंद्र गर्ग, शिवम बंसल, अमित अग्रवाल, गौरव जैन, अतुल अग्रवाल, मनोज जिंदल सहित अनेक भक्त उपस्थित रहे।



