Sonbhadra News : कार्य में लापरवाही पर चार थाना प्रभारी पर गिरी गाज, एसपी ने किया लाइन हाजिर
जनपद में कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ एवं प्रभावी बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने कर्तव्यों के निर्वहन में अपेक्षित सतर्कता एवं कार्यप्रणाली में पाई गई कमियों को गंभीरता....

sonbhadra
2:36 PM, January 14, 2026
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । जनपद में कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ एवं प्रभावी बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने कर्तव्यों के निर्वहन में अपेक्षित सतर्कता एवं कार्यप्रणाली में पाई गई कमियों को गंभीरता से लेते हुए सख्त प्रशासनिक कार्रवाई की है।
एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि "कार्य में लापरवाही पर थाना प्रभारी रॉबर्ट्सगंज माधव सिंह, थाना प्रभारी विण्ढ़मगंज चंद्रशेखर सिंह, थाना प्रभारी बभनी कमलेश पाल तथा थाना प्रभारी शाहगंज राजेश सरोज को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया गया है। वहीं एसपी ने स्पष्ट किया है कि कर्तव्यों में किसी भी स्तर पर लापरवाही, शिथिलता अथवा उदासीनता को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा तथा भविष्य में भी इसी प्रकार अनुशासनात्मक कार्रवाई जारी रहेगी।"



