Sonbhadra News : वर्षों से जर्जर कोन थाना मार्ग निर्माण कार्य का हुआ शिलान्यास, ग्रामीणों में हर्ष
सदर विधायक भूपेश चौबे ने पूर्वांचल निधि से बस स्टैंड कोन मुख्य मार्ग से थाना तक लगभग 400 मीटर सड़क निर्माण हेतु धन आवंटित किया । जिसका भाजपा कार्यकर्ताओं ने सड़क निर्माण का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया

निर्माण कार्य का भूमि पूजन करते भाजपा कार्यकर्ता
sonbhadra
6:14 PM, April 8, 2025
पी0के0 विश्वकर्मा (संवाददाता)
कोन (सोनभद्र) । स्थानीय कस्बे में स्थित कोन बस स्टैंड से अस्पताल व थाना जाने वाली मार्ग वर्षों से जर्जर व गढ्ढा युक्त था। जिससे होकर अस्पताल व जाने के लिए मरीजों को बहुत परेशानी होती है। जिसकी निर्माण के लिए वर्षों से ग्रामीण मांग करते थे । जिसे गम्भीरता से लेते हुए सदर विधायक भूपेश चौबे ने पूर्वांचल निधि से बस स्टैंड कोन मुख्य मार्ग से थाना तक लगभग 400 मीटर सड़क निर्माण हेतु धन आवंटित किए । जिसका टेंडर के पश्चात मंगलवार को प्रमुख प्रतिनिधि शशांक शेखर मिश्रा व पूर्व प्रमुख वंशीधर, मण्डल अध्यक्ष भाजपा रामलाल चेरो समेत दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं ने उक्त सड़क निर्माण का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया।
सड़क का शिलान्यास होते ही ग्रामीणों में काफी हर्ष देखा जा रहा है ग्रामीणों ने सदर विधायक का आभार व्यक्त करते हुए कोन बस्ती की सम्पूर्ण मार्ग मरम्मत कराने की मांग किया है।इस मौके पर मुख्य रूप से ठेकेदार जगरनाथ शर्मा, राकेश तिवारी, बृज कुमार जायसवाल, श्याम राज गुप्ता, मनोज तिवारी, रमेश चौबे समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।