Sonbhadra News : पाण्डू नदी कोन में छठ घाट का हुआ शिलान्यास
पाण्डू नदी घाट पर पक्की छठ घाट निर्माण हेतु बुधवार को भाजपा नेता अलख नारायण शुक्ला व रमेश चौबे व ग्राम प्रधान कोन संतोष पासवान ने भूमि पूजन कर पक्की छठ घाट निर्माण का शिलान्यास किया ।

पाण्डू नदी पर शिलान्यास करते भाजपा नेता
sonbhadra
6:56 PM, April 9, 2025
पी0के0 विश्वकर्मा (संवाददाता)
कोन (सोनभद्र) । स्थानीय कोन कस्बे में स्थित पाण्डू नदी घाट पर पक्की छठ घाट निर्माण हेतु बुधवार को भाजपा नेता अलख नारायण शुक्ला व रमेश चौबे व ग्राम प्रधान कोन संतोष पासवान ने भूमि पूजन कर पक्की छठ घाट निर्माण का शिलान्यास किया । जानकारी के अनुसार कोन में छठ घाट का अभाव था जिसे गम्भीरता से लेते हुए सदर विधायक भूपेश चौबे ने अपने निधि से छठ घाट निर्माण हेतु स्वीकृत किए थे जिसका बुधवार को शिलान्यास करते हुए निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया, जिससे ग्रामीणों व छठ व्रतियों में हर्ष है।इस मौके पर मुख्य रूप से रमेश चौबे, विरेन्द्र गुप्ता, ठेकेदार अलख नारायण शुक्ला समेत कई लोग मौजूद रहे।