Sonbhadra news : वन विभाग की टीम न पहुंचने से रेलवे और किसानों के भूमि का सिमांकन कार्य हुआ अवरुद्ध
अगोरी स्टेशन के पास रेलवे विभाग ने अपनी भूमि का सिमांकन करते समय किसानों की अधिक भूमि अधिग्रहण करने लगा। इसे देख गत दिनों किसानो ने रेलवे विभाग की सीमांकन करने आई टीम का जबरदस्त विरोध किया।

sonbhadra
7:29 PM, April 21, 2025
राकेश चौबे
मारकुंडी सोनभद्र । रावर्ट्सगंज विकास खण्ड के अन्तर्गत मारकुंडी स्थित अगोरी स्टेशन के पास रेलवे विभाग ने अपनी भूमि का सिमांकन करते समय किसानों की अधिक भूमि अधिग्रहण करने लगा। इसे देख गत दिनों किसानो ने रेलवे विभाग की सीमांकन करने आई टीम का जबरदस्त विरोध किया था कि जब तक राजस्व विभाग की तरफ से चकबंदी विभाग के सम्बंधित अधिकारी और लेखपाल उपस्थित नहीं होंगे तब तक रेलवे विभाग अपनी भूमि की सिमांकन कार्य न करे। इसी निर्णय पर प्रधान उधम सिह यादव के कुशल नेतृत्व में सोमवार को रेलवे विभाग और चकबंदी विभाग के अधिकारियो ने रेलवे विभाग और किसानों की भूमि का सिमांकन शुरू किया था लेकिन जगह - जगह वन विभाग की भूमि आ जाने के कारण आज पुनः रेलवे विभाग और किसानों की सिमांकन भूमि का कार्य अवरुद्ध हो गया।
उक्त सम्बंध में चकबंदी विभाग के अधिकारियों व प्रधान ने बताया कि जब तक मौके पर वन विभाग की टीम उपस्थित नहीं होगी तब तक सही पैमाइश और सीमांकन सम्भव नहीं होगा।
इस मौके पर मुख्य रुप से कानून गो गोपाल, लेखपाल प्रदीप के साथ मदन मोहन यादव पूर्व प्रधान प्रतिनिधि, नाराय यादव, राजकुमार मिश्रा, राम मुरत, संतराम, रामकिशुन, राजेश मिश्रा पन्ना लाल, सुरज यादव इत्यादि लोग उपस्थित थे।