Sonbhadra News : आरक्षित वन क्षेत्र में जुताई करते एक ट्रैक्टर को वन विभाग ने पकड़ा
वन रेंज विंढमगंज अंतर्गत औराडंडी कम्पार्टमेंट 2 का मामला

सोनभद्र
5:57 PM, July 11, 2025
धर्मेन्द्र गुप्ता (संवाददाता)
विंढमगंज (सोनभद्र)। वन रेंज के अंतर्गत अति दुरुह जंगल व पहाड़ों से घिरा वन रेंज के अंतर्गत औराडंडी कंपार्टमेंट नंबर 2 में आरक्षित वन भूमि पर बीती रात्रि को एक ट्रैक्टर के द्वारा अवैध रूप से खेती करने के लिए जुताई कर रहे ट्रैक्टर को वन रेंजर इमरान खान के नेतृत्व में वन कर्मियों ने पकड़ा ,जिसे रेंज कार्यालय पर लाकर वन अधिनियम की धारा 5/26 एवं 69 के तहत कार्रवाई की गई है।
रेंजर इमरान खान ने बताया कि वन रेंज के अंतर्गत औराडंडी वन क्षेत्र के कंपार्टमेंट नंबर दो में आरक्षित वन भूमि की जमीन पर कोन थाना क्षेत्र के भालू कुदर पूरानडीह निवासी रामलाल के द्वारा पांच अज्ञात महिला पुरुषों के साथ रात्रि लगभग 9:00 बजे ट्रेक्टर से अवैध रूप से वन भूमि की जुताई कर रहा था इसी बीच गश्ती के दौरान वन भूमि पर जुताई कर रहे स्थल पर पहुंच कर जुताई कर रहे हैं ट्रैक्टर को पकड़ा ही था की अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से ट्रैक्टर ड्राइवर व अज्ञात महिला व पुरुष जंगल की ओर भाग निकले। ट्रैक्टर को वन रेंज कार्यालय लाकर वन अधिनियम के विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है तथा वन रेंज में स्थित वन भूमि पर किसी भी तरह का अवैध जूटान, अतिक्रमण, कटान नहीं होने देने के लिए वाचर, दरोगा को सख्त हिदायत दी गई है।
ट्रैक्टर पकड़े जाने के दौरान वन दरोगा अवधेश कुमार, राहुल कुमार, विवेक कुमार सहित वाचर देवचंद मौजूद थे।