Sonbhadra News : पहली बार किसी डीएम क़ो अपने बीच पाकर खिल उठे गड़ौरा के ग्रामीण
जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह ने आज राबर्ट्सगंज मुख्यालय से लगभग 5 किमी दूर पथरीले रास्ते से होते हुए ग्राम पंचायत बघुआरी के गडौरा टोला में ग्रामीणों के बीच पहुंचे। गड़ौरा में अभी तक कोई भी जिलाधिकारी नहीं...

गड़ौरा के ग्रामीण की समस्याएं सुनते जिलाधिकारी...
sonbhadra
8:47 PM, April 1, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
• कम्पोजिट विद्यालय पर चौपाल लगाकर डीएम ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं
सोनभद्र । जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह ने आज राबर्ट्सगंज मुख्यालय से लगभग 5 किमी दूर पथरीले रास्ते से होते हुए ग्राम पंचायत बघुआरी के गडौरा टोला में ग्रामीणों के बीच पहुंचे। गड़ौरा में अभी तक कोई भी जिलाधिकारी नहीं पहुँचा था, पहली बार किसी जिलाधिकारी को अपनों के बीच पाकर ग्रामीणजनों ने काफी प्रसन्नता व्यक्त की और तालियाँ बजाकर स्वागत किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने ग्रामीणजनों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं को बारी-बारी से सुना और समस्याओं के निस्तारण हेतु विभिन्न विभाग के अधिकारियों को निर्देशित भी किया।
इस दौरान जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह ने कहा कि "ग्राम सभा की महिला समूहों द्वारा मुझसे मिलकर गड़ौरा टोला में आने की बात रखी गयी थी, उसी के क्रम में आज मुझे गड़ौरा ग्राम पंचायत में आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। ग्रामीणजनों की जो भी समस्याएं हैं, उनके निराकरण हेतु सभी आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा जो भी जन कल्याणकारी योजनाएं ग्रामीणजनों के हित के लिए चलायी जा रही है, उससे सभी पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करने की कार्यवाही सम्बन्धित अधिकारीगण सुनिश्चित करें, उन्होंने कहा कि इस ग्राम के निवासियों के समस्याओं का निस्तारण ग्राम स्तर पर ही किये जाने सम्बन्धी कार्यवाही की जाये। जिससे इन्हें अपनी समस्याओं के निस्तारण के लिए परेशान न होना पड़े। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस गांव में आवास, पेंशन, से सम्बन्धित जो भी समस्याएं हैं, उनके निराकरण हेतु भी आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करायी जायेगी और समस्याओं को दूर करने हेतु कार्ययोजना बनायी जाये। उन्होंने कहा कि ग्राम सभा में सड़क, विद्युत, पेयजल की समस्या है, जिसके निराकरण हेतु भी आवश्यक कार्यवाही की जायेेगी, जिससे कि ग्रामीणों की समस्या का निराकरण हो सकें। आयोजित जन चौपाल से वापसी के दौरान जिलाधिकारी ने जगह-जगह मार्ग पर खड़े बुजुर्ग व्यक्तियों से मिले और उनकी समस्याओं को सुनकर निराकरण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया।"
इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 अश्वनी कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनन्द पाण्डेय, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी घोरावल धनंजय सिंह, अधिकारीगण, ग्राम प्रधान व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।