Sonbhadra news : यातायात नियमों का पालन करें - प्रभारी निरीक्षक
गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट, व वाइक चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें , ओवर लोड किसी भी स्थिति में ना लें सड़क पर हमेशा बाई ओर चले सड़क के नियमों का अक्षरशः पालन करें

sonbhadra
5:04 PM, November 3, 2025
पीके विश्वकर्मा (संवाददाता)
कोन सोनभद्र । यातायात पखवाड़े के तहत सोमवार को प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार सिंह ने बसस्टैंड पर जन चौपाल लगाकर यातायात नियमों का विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि सभी लोग यातायात का नियमों का पालन करें जीवन अमुल्य है गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट, व वाइक चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें , ओवर लोड किसी भी स्थिति में ना लें सड़क पर हमेशा बाई ओर चले सड़क के नियमों का अक्षरशः पालन करें यातायात सम्बंधित तमाम जानकारियां देते हुए कहा कि सड़क नियम का उलंघन करने पर नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी, पूरे माह यातायात पखवाड़ा चलाया जाएगा, जन चौपाल में मुख्य रूप से ग्राम प्रधान संतोष पासवान, वसीऊल हसन, विजय शंकर जायसवाल,राजेश जायसवाल, मंहगू राम, जगरनाथ पासवान,अरुण कुमार, समेत दर्जनों लोग मौजूद रहें।



