Sonbhadra News : फ्लाईओवर के सर्विस लेन की हालत बदहाल, पानी से भरे गड्ढों में बैठकर सपाइयों ने किया अनोखा प्रदर्शन
आज समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिला सचिव प्रमोद यादव के नेतृत्व में फ्लाईओवर के नीचे बने सर्विस लेन की खस्ताहालत को लेकर प्रदर्शन किया। उन्होंने सड़क पर बने गड्ढों में लेटकर विरोध जताया और सरकार..

पानी से भरे गड्ढे में लेटकर प्रदर्शन करते सपाई.....
sonbhadra
9:55 PM, July 28, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । आज समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिला सचिव प्रमोद यादव के नेतृत्व में फ्लाईओवर के नीचे बने सर्विस लेन की खस्ताहालत को लेकर प्रदर्शन किया। उन्होंने सड़क पर बने गड्ढों में लेटकर विरोध जताया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। उनका कहना था कि सड़कों की हालत बहुत खराब है और सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है।
इस दौरान जिला सचिव प्रमोद यादव ने कहा कि "प्रदेश की भाजपा सरकार गढ्ढा युक्त सड़कके नाम पर अरबों रुपए खर्च करने का दावा करती है, जबकि सचाई कुछ और ही बयां करती है। जर्जर सड़कों के अरबों रुपए का घोटाला किया गया है। प्रमोद यादव ने कहा कि नगरवासी इसी रास्ते से सरकारी मेडिकल कॉलेज, राजकीय महाविद्यालय, जिलाधिकारी कार्यालय, पुलिस अधीक्षक कार्यालय तथा एंबुलेंस आते जाते हैं साथ ही तमाम प्राईवेट स्कूल है जो बच्चे सायकिल से जाते हैं और गड्डे की वज़ह से गिर जाते हैं। जबकि अगर देखा जाए तो अगर किसी का दुर्घटना होता है तो यहां पर सरकारी ट्रामा सेंटर तक नही चालू हो पाया है ऐसे में गरीब आदमी प्राईवेट अस्पताल का सहारा लेता है अपना घर संपति गिरवी रख जान बचाता है, लेकीन शासन प्रशासन चैन की बंसी बजा रहे हैं।"
सपा के नगर अध्यक्ष सरदार पारब्रह्म सिंह ने कहा कि "शासन सत्ता के जन प्रतिनिधि बेसुध होकर अपने निजी कामों में व्यस्त हैं, सपा के नेता मनीष त्रिपाठी ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार में केवल धन का बंदर बाट किया जा रहा है आम जनता सड़क, रोड पानी और शिक्षा, स्वास्थय से दूर होती जा रही है और सरकार के मंत्री विधायक जनता की समस्याओ से दूर है।"
इस दौरान पूर्व नगर उपाध्यक्ष सुरेश अग्रहरी, महेंद्र भारती,रवि यादव मुन्ना कुशवाहा, जुनैद अंसारी अरविंद पटेल, सरोज पासवान मौजूद रहे।