Sonbhadra News : बस आइसोलेटर बदलने को लेकर पांच घंटे बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित, पढ़ें कौन-कौन से क्षेत्र होंगे प्रभावित
रॉबर्ट्सगंज जिला मुख्यालय सहित आस-पास के ग्रामीण इलाकों की बिजली आपूर्ति कल पांच घंटे के लिए बाधित रहेगी। अधिशासी अभियंता शिव धनी राम ने बताया कि सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे तक बिजली की आपूर्ति बंद ..

फ़ाइल फोटो
sonbhadra
8:02 PM, February 15, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । रॉबर्ट्सगंज जिला मुख्यालय सहित आस-पास के ग्रामीण इलाकों की बिजली आपूर्ति कल पांच घंटे के लिए बाधित रहेगी। अधिशासी अभियंता शिव धनी राम ने बताया कि सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे तक बिजली की आपूर्ति बंद रहेगी। इस दौरान 132 कवि उपकेंद्र रॉबर्ट्सगंज पर 2 नंबर 1250 एम्पियर बस आइसोलेटर को 2000 एम्पियर बस आइसोलेटर में बदलने का कार्य चलेगा।
अधिशासी अभियंता के अनुसार, बस आइसोलेटर बदलने के दौरान 33 KV रॉबर्टसन 33 KV शाहगंज 33 KV पन्नूगंज तथा 35 KV रामपुर के अंतर्गत आने वाले गांवों की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि वे इस अवधि के लिए पहले से तैयारी कर लें और असुविधा के लिए सहयोग करें। विभाग द्वारा यह सुनिश्चित किया जाएगा कि निर्धारित समय में सभी कार्य पूरे कर लिए जाएं और समय पर बिजली आपूर्ति बहाल की जाए।