Sonbhadra news : संदिग्ध परिस्थिति में घरों मे लगी आग, तीन बकरियां की मौत, बाइक व गृहस्थी का सामान जलकर खाक
बस्ती में करीब तीन कच्चे घरों व झोपड़िया में संदिग्ध परिस्थिति में आग लग जाने से हड़कंप मच गया ।

sonbhadra
5:02 PM, April 23, 2025
मंटू शर्मा (संवाददाता)
डाला । स्थानीय चौकी क्षेत्र के बारी स्थित प्राथमिक विद्यालय के पीछे बस्ती में करीब तीन कच्चे घरों व झोपड़िया में संदिग्ध परिस्थिति में आग लग जाने से हड़कंप मच गया । इस भीषण अग्निकांड में घरों में रखे नगदी गृहस्थी के सामान एक बाइक जलकर खाक हो गया और तीन बकरियां की आग में झुलसने से मौत हो गई । दमकल वाहन पहुंचकर आग पर काबू पा लिया ।
मिली जानकारी अनुसार बुधवार की दोपहर में डाला बारी स्थित प्राथमिक विद्यालय के पीछे बस्ती में करीब तीन कच्चे घरों व झोपड़िया में संदिग्ध परिस्थिति में आग लगने से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया । आग से जान बचाने के लिए अफरा तफरी माहौल हो गया ।
स्थानीय लोग हैंडपंप के पानी से बाल्टी के सहारे आग पर काबू पाने के प्रयास में जुटे रहे । घटना की जानकारी मिलते ही दमकल वाहन मौके पर पहुंचकर आग को पुरी तरह से काबू कर लिया । इस भीषण अग्निकांड में घरों में रखे नगदी गृहस्थी के सामान एक बाइक जलकर खाक हो गया और तीन बकरियां की आग में झुलसने से मौत हो गई।
स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी उप जिलाधिकारी ओबरा को भी दे दिया गया है ।इस दौरान डायल 112 पुलिस , स्थानीय पुलिस व दमकल वाहन के कर्मचारी सहित स्थानीय लोग राहत व बचाव कार्य जुटे रहे ।