Sonbhadra News : सुकृत में भीषण सड़क हादसा, बाइक सवार दो युवकों की मौत, एक गंभीर
एक बाइक पर सवार तीन युवक सुकृत चौकी से कुछ दूर नहर के पास होली मिलन समारोह मनाने जा रहे थे । तभी सामने से आ रही ट्रक की चपेट में आ गए । जिसमें दो लोगों की मौत हो गई तथा एक गंभीर रूप से घायल हो गया ।

हादसे के बाद घटनास्थल पर जुटी भीड़
sonbhadra
9:06 PM, March 14, 2025
मुमताज खान (संवादाता)
● ट्रक की चपेट में आने से हुआ हादसा
सुकृत (सोनभद्र) । सुबह से होली का पर्व पूरे हर्षोल्लास के साथ शांतिपूर्ण तरीक़े से मनाया जा रहा था लेकिन शाम को सुकृत क्षेत्र में एक सड़क हादसे ने होली के रंग को बदरंग कर दिया । एक बाइक पर सवार तीन युवक सुकृत चौकी से कुछ दूर नहर के पास होली मिलन समारोह मनाने जा रहे थे । तभी सामने से आ रही ट्रक की चपेट में आ गए । जिसमें दो लोगों की मौत हो गई तथा एक गंभीर रूप से घायल हो गया । घायल को पुलिस ने तत्काल ट्रामा सेंटर भिजवा दिया ।
पुलिस के अनुसार भीषण सड़क हादसे में सन्दीप चौहान उर्फ श्याम बाबू चौहान (20) पुत्र दिनेश चौहान व विक्की चौहान 21 पुत्र गुड्डू चौहान निवासी लोहरा की मौत हो गयी जबकि सुजीत चौहान (18) पुत्र प्रकाश चौहान गंभीर रूप से घायल हो गया । जिससे पुलिस ने तत्काल ट्रामा भेजवा दिया । घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है बताया जा रहा है कि दोनों मिलकर रिश्ते में चचेरे भाई थे ।
चर्चा है कि जिस जगह होली मिलन समारोह आयोजित किया गया था वह सड़क पटरी के किनारे था । बताया जा रहा है ट्रक इतनी तेज रफ्तार में था और अनियंत्रित होकर सीधे बाइक सवारों को टक्कर मार दिया । यदि ट्रक अनियंत्रित होकर होली मिलन समारोह स्थल पर घुस जाती तो तो बहुत बड़ी घटना घट जाती क्योंकि वहां बहुत बड़ी संख्या होली मिलन समारोह का उत्सव मना रही थी । ऐसे में सवाल यह उठने लगा है कि क्या इस तरह के कार्यक्रम सड़क के किनारे आयोजित होने चाहिए और फिर क्या पुलिस को इसकी जानकारी थी या फिर बिना जानकारी के यह कार्यक्रम आयोजित था । जहां एक तरफ पुलिस लगातार होली का पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करने के लिए लगातार पीस कमेटी की बैठक कर लोगों को हिदायतें दे रही थी लेकिन इस घटना ने पुलिस के परमिशन पर भी सवाल खड़ा कर दिया है ।