Sonbhadra news : रेलवे सीटीपीसी प्रदीप कुमार के सम्मान में विदाई समारोह आयोजित
रेलवे के सीटीपीसी पद पर कार्यरत रहे प्रदीप कुमार के सेवानिवृत्त होने पर एक विदाई समारोह आयोजित किया गया।

sonbhadra
7:20 PM, July 30, 2025
घनश्याम पाण्डेय/विनीत शर्मा (संवाददाता)
★ साथियों ने दी शुभकामनाएं, कार्यकाल की की सराहना
चोपन। रेलवे चोपन में स्थित कंट्रोल ऑफिस में सोमवार को रेलवे के सीटीपीसी पद पर कार्यरत रहे प्रदीप कुमार के सेवानिवृत्त होने पर एक विदाई समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में रेलवे के विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। विदाई समारोह में सभी साथियों ने प्रदीप कुमार के कार्यकाल को याद करते हुए उनके कुशल कार्यनिष्ठा, अनुशासन और व्यवहार कुशलता की सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रदीप ने अपने सेवाकाल में जिस निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य किया है, वह सभी कर्मचारियों के लिए प्रेरणास्रोत है।
इस अवसर पर वक्ताओं ने उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम के अंत में प्रदीप कुमार को सम्मानित करते हुए उपहार भेंट किए गए और उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। कार्यक्रम का संचालन बड़े ही गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ, जिसमें सहयोगियों ने अपने भावों को शब्दों में पिरोते हुए प्रदीप के प्रति अपने स्नेह और सम्मान को प्रकट किया।
इस मौके पर डीटीएम तौसीफ उल्ला खां, एटीएम रत्नेश कुमार, एआईएन ओंकार आशीष, आईओडब्ल्यू आरबी पाल, नगर पंचायत अध्यक्ष उस्मान अली, पूर्व मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह, विश्व हिन्दू रक्षा परिषद के प्रदेश सचिव बृजेश सिंह, एड दिनेश पांडेय, विकास दुबे, देव कुमार, राम लखन, प्रवीण कुमार, रोशन, विवेक कुमार, शंकर दयाल, बीके द्विवेदी, विनोद सिंह, पवन कुमार, डीके यादव, साकिब खान इत्यादि लोग उपस्थित रहे।