Sonbhadra News : स्वास्थ्य विभाग में खुलकर सामने आई गुटबाजी, निजी हॉस्पिटलों नोडल अधिकारी ने दिया इस्तीफा, सीएमओ ने सह नोडल को हटाया
जिले के स्वास्थ्य विभाग में इन दिनों अब कुछ ठीकठाक नहीं चल रहा है। दबी जुबान में लगातार निजी हॉस्पिटल की जांच में गुटबाजी का मामला सुनने में आता रहा है लेकिन इस विषय को लेकर अब तक कोई अधिकारी......

sonbhadra
3:36 PM, January 24, 2026
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । जिले के स्वास्थ्य विभाग में इन दिनों अब कुछ ठीकठाक नहीं चल रहा है। दबी जुबान में लगातार निजी हॉस्पिटल की जांच में गुटबाजी का मामला सुनने में आता रहा है लेकिन इस विषय को लेकर अब तक कोई अधिकारी खुलकर बोलने को तैयार नहीं था लेकिन शुक्रवार को निजी अस्पतालों के नोडल अधिकारी डिप्टी सीएमओ डॉ0 कीर्ति आजाद बिंद ने सह नोडल और पटल सहायक पर मनमानी का आरोप लगाते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया। वहीं सीएमओ डॉ0 पंकज कुमार राय ने उनका इस्तीफा मंजूर करये हुए सह नोडल डॉ0 गुरु प्रसाद को भी पद से हटा दिया है।
बताते चलें कि जनपद न्यूज live ने पूर्व में ही स्वास्थ्य विभाग में अंतर्कलह को लेकर खबर प्रकाशित किया था। वहीं कुछ दिनों पूर्व छापेमारी करने बभनी गए सह नोडल अधिकारी ने भी स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों और अवैध हॉस्पिटल संचालकों के मिलीभगत को भी स्वीकार किया था। ऐसे में अब नोडल अधिकारी के इस्तीफे ने जनपद न्यूज live की खबर पुष्ट कर दिया।
वहीं निजी अस्पतालों के नोडल अधिकारी डिप्टी सीएमओ डॉ0 कीर्ति आजाद बिंद ने आरोप लगाते हुए कहा कि "उन्होंने अवैध रूप से संचालित कई निजी अस्पताल, पैथलाजी के खिलाफ कार्रवाई की। यह बात विभाग में तैनात कुछ कर्मियों को नागवार लगी और उनका मनोबल तोड़ने का कार्य शुरु कर दिया। यहीं नहीं सह नोडल और पटल सहायक भी मनमानी कर रहे थे। उनकी मनमानी से तंग आकर उन्होंने निज अस्पताल के नोडल अधिकारी के पद से इस्तीफा दे दिया। डॉ0 कीर्ति आजाद बिंद ने सीएमओ को दिए पत्र में आरोप लगाया कि सह नोडल अधिकारी और पटल सहायक द्वारा बिना किसी पूर्व सूचना के मनमाने ढंग से छापेमारी किया जा रहा है। छापेमारी की कार्यवाही से भी उन्हें अवगत नहीं कराया जाता था, जिससे आहट होकर उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दिया है।"
उधर सीएमओ पंकज कुमार राय ने बताया कि "डॉ0 कीर्ति आजाद बिंद के निजी अस्पतालों के नोडल अधिकारी के पद से दिए गए इस्तीफे को स्वीकार कर लिया गया है। वहीं सह नोडल अधिकारी डॉ0 गुरु प्रसाद को भी पद से हटा दिया है।"
"भले ही अपने पद से इस्तीफा देते हुए नोडल अधिकारी ने सह नोडल अधिकारी और पटल सहायक पर गंभीर आरोप लगाया है और सीएमओ ने सह नोडल को भले ही पद से हटा दिया हो लेकिन पटल सहायक पर कोई कार्यवाही नहीं होना स्वास्थ्य विभाग की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़ा करता है। ऐसे में बड़ा सवाल यह उठता है कि क्या छापेमारी के दौरान पटल सहायक क्षेत्र में गए हैं या पटल सहायक के पदनाम पर कोई और ही अपना उल्लू सीधा कर रहा है। ऐसे में अब देखने वाली बात यह है भी है क्या पटल सहायक पर कार्यवाही होती है या फिर पर्दे के पीछे से पटल सहायक का कार्य करने वाले पर कोई कार्यवाही होगी या फिर वह आगे भी उच्चाधिकारियों के कृपा पात्र बने रहेंगे।"



