Sonbhadra News : छात्रवृत्ति पाकर खिले छात्रों के चेहरे, CM ने की DBT के माध्यम से 6530 छात्रों के खाते में 1.52 करोड़ रूपये ट्रांसफर
दीपावली से पूर्व सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के छात्र-छात्राओं को दिवाली का तोहफा देते हुए आज उनके खाते में छात्रवृत्ति की धनराशि भेज दी। छात्रवृत्ति मिलते ही छात्रों के चेहरे खिल उठे। वहीं जनपद....

sonbhadra
7:16 PM, October 17, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । दीपावली से पूर्व सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के छात्र-छात्राओं को दिवाली का तोहफा देते हुए आज उनके खाते में छात्रवृत्ति की धनराशि भेज दी। छात्रवृत्ति मिलते ही छात्रों के चेहरे खिल उठे। वहीं जनपद सोनभद्र के संबंधित विद्यालयों में आयोजित कार्यक्रम में प्रमाण पत्र वितरित किया गया। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज में लोकभवन में समाज कल्याण विभाग, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा संचालित पूर्वदशम एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत छात्रवृत्ति प्रमाण-पत्र वितरण किया। जनपद भर के कॉलेजों में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया।
आज द्वितीय चरण में पूर्वदशम छात्रवृत्ति योजनांतर्गत कक्षा (9-10) में सामान्य वर्ग में 591 एवं अनुसूचित जाति मे 2011, अनुसूचित जाति कक्षा (11-12) मे-536 सामान्य वर्ग कक्षा (11-12) में-231, पिछड़ा वर्ग (9-10) में-1370, कक्षा (11-12) में-1378 एवं अल्पसंख्यक वर्ग के कक्षा (9-10) में-223, कक्षा (11-12) में-190 छात्रा/छात्राओ को छात्रवृत्ति प्रदान की गई। जनपद मे सामान्य वर्ग/अनुसूचित जाति/पिछड़ा वर्ग/अल्पसंख्यक वर्ग के कुल 6530छात्र/छात्राओं को छात्रवृत्ति धनराशि उनके आधार लिंक खाते मे DBT के माध्यम से कुल रुपए 1,52,34,898(एक करोड़ बावन लाख चौंतीस हजार आठ सौ अनठान्वे) प्रेषित की गई है।
इस प्रकार जनपद सोनभद्र में दोनों चरणों में कुल 13319 छात्र छात्राओं के खातों में कुल धनराशि 3,17,98,307(तीन करोड़ सत्रह लाख अन्ठानवे हजार तीन सौ सात रूपए) प्रेषित की गयी हैं।अवशेष छात्रो के खाते में छात्रवृत्ति की धनराशि विभिन्न चरणो मे उनके आधार लिंक खाते मे शासन द्वारा निर्गत समय-सारणी के अनुसार प्रेषित की जायेगी, सभी छात्र/छात्राए अपना आधार कार्ड अपने बैंक खाते मे NPCI से लिंक करा कर DBT चालू करा ले, ताकि अगले चरण मे जब छात्रो के खाते मे शासन द्वारा छात्रवृत्ति की धनराशि प्रेषित की जाये तो ट्रान्जेक्शन फेल न हो।
वहीं उक्त कार्यकम को सम्पन्न कराने में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला समाज कल्याण अधिकरी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी आदि कल्याण विभाग के एवं शिक्षा विभाग के कर्मचारीगण की सहभागिता रही।