Sonbhadra News : धरने पर बैठे हर घर नल योजना के कर्मी, ब्लाक प्रमुख नगवां प्रोजेक्ट मैनेजर के आश्वासन पर लौटे काम पर
विकास खंड नगवां में तेनुडाही स्थिति डब्ल्यू टी. पी. पंप हाउस पर तीन दिन पूर्व वेतन सहित अन्य मांगों को लेकर धरना पर बैठे थे और पानी सप्लाई बंद कर दिए थे ।

sonbhadra
6:50 PM, August 3, 2025
अवधेश पटेल (संवाददाता)
वैनी (सोनभद्र) । विकास खंड नगवां में तेनुडाही स्थिति डब्ल्यू टी. पी. पंप हाउस पर तीन दिन पूर्व वेतन सहित अन्य मांगों को लेकर धरना पर बैठे थे और पानी सप्लाई बंद कर दिए थे । जिससे लगभग 240 गांवों में पानी के लिए हाहाकार मच गया था । जिसको ध्यान में रखते हुए ब्लाक प्रमुख नगवां आलोक कुमार सिंह ने कर्मीयों से वार्ता कर दो दिनों का समय मांग कर पानी सप्लाई तो चालू कर दिया गया था लेकिन धरना चालू था । इसी बीच रविवार को ब्लाक परिसर में दर्जनों की संख्या में हर घर नल नल योजना कर्मियों कि मौजुदगी और ब्लाक प्रमुख नगवां आलोक कुमार सिंह हर घर योजना के एरिया प्रोजेक्ट मैनेजर नरेंद्र व्यास के उपस्थित में लंबी वार्ता चली । जिसमें कर्मीयों के जो चार मांगे थी सभी का 5 महीने के बकाया वेतन को रक्षाबंधन के पूर्व देने की सहमति और वेतन को दो महीने के अंदर समय में दिया जाय । सभी कर्मीयों का आईडी कार्ड बनवाना और वेतन बढ़ोतरी पर सहमति बनी । जिससे सभी कर्मी एक स्वर में सहमति जताई और पूर्व की तरह काम पर लौटे ।