Sonbhadra news : आवसीय प्लाट मिलने के बाद भी पुनर्वास कालोनी मे नही बना रहे आवास
कनहर सिचाई परियोजना के डूब गाँव कुदरी से विस्थापित होने के बाद भी सैकड़ों विस्थापित पुनर्वास कालोनी अमवार मे दिये गये आवासीय प्लाट मे घर न बनाकर जंगलो मे झोपड़ी डाल कर निवास कर रहे है।

sonbhadra
6:50 PM, December 12, 2025
राजा (संवाददाता)
- दर्जनों को पैकेज के बाद भी नही मिला आवासीय प्लाट|
अमवार । कनहर सिचाई परियोजना के डूब गाँव कुदरी से विस्थापित होने के बाद भी सैकड़ों विस्थापित पुनर्वास कालोनी अमवार मे दिये गये आवासीय प्लाट मे घर न बनाकर जंगलो मे झोपड़ी डाल कर निवास कर रहे है विस्थापित सुरजदेव, राजेन्द्र सहित अन्य ने कहा कि आवास बनाने के लिए जो सिचाई विभाग के द्वारा प्लाट दिया गया है बहुत छोटा है हम सभी गाँव मे निवास करने वाले है हमारे पास गाय, बैल, बकरी, भेड़ रखते है जिससे जीवन यापन होता है, विस्थापित कालोनी के इतने छोटे प्लाट मे यह सब कैसे रखेंगे। वहा जीविकोपार्जन के लिए कोई रोजगार भी नही है, और पशुओं को नही रख सकते इसलिए हम लोग कुदरी जंगल के आसपास झोपड़ी बनाकर निवास कर रहे है।
वही कई ऐसे कुदरी गाँव के दर्जनों विस्थापित है जिसे पैकेज का पैसा तो मिल गया है लेकिन आवासीय प्लाट नही मिल सका है विस्थापित लालकनैहा ने बताया कि हम लोगो को चार माह पहले विस्थापन पैकेज मिला है लेकिन प्लाट नही दिया गया है। सिचाई विभाग के जेई दिग्विजय सिंह ने बताया कि जिन्हें आवासीय प्लाट नही मिला है आवेदन करे जल्द प्लाट चिन्हित कर दे दिया जायेगा।



