Sonbhadra News : फ्लाईओवर के नीचे अतिक्रमण व गंदगी ने बिगाड़ा जिला मुख्यालय का सूरतेहाल, ऐसा रहा तो कौन आयेगा पर्यटक
सोनभद्र मुख्यालय पर बना फ्लाईओवर के नीचे अतिक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। बाहर से आने वाले लोगों को चंडी तिराहे के पास से बने फ्लाईओवर के नीचे गंदगी का अंबार देखने को मिल जाता है।

sonbhadra
7:18 PM, January 12, 2026
शान्तनु कुमार
० सीएम योगी सोनभद्र को बनाना चाहते हैं स्विट्जरलैंड
सोनभद्र मुख्यालय पर बना फ्लाईओवर के नीचे अतिक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। बाहर से आने वाले लोगों को चंडी तिराहे के पास से बने फ्लाईओवर के नीचे गंदगी का अंबार देखने को मिल जाता है, साथ ही स्वच्छता को लेकर सोनभद्र की छवि भी लोगों के दिमाग में बैठ जाता है।
यूं तो सरकार व प्रशासन अतिक्रमण को लेकर लगातार दावे व वादे करती है लेकिन जनपद सोनभद्र में जिस तरह से पूरे फ्लाई ओवर के नीचे अतिक्रमण किया गया है वह न सिर्फ जनपद के स्वच्छता अभियान को मुंह चिढ़ा रहा है बल्कि प्रशासन को इससे कोई लाभ भी नहीं हो रहा।
ऐसा नहीं कि फ्लाईओवर सिर्फ सोनभद्र में बना है। वाराणसी सहित कई जनपदों में प्रशासन फ्लाईओवर के नीचे सुंदरीकरण कर उसका उपयोग कामर्शियल तौर पर कर रहे हैं लेकिन सोनभद्र में प्रशासन का न तो अतिक्रमण से कोई लेना - देना है और न स्वच्छता से। पंडित नेहरू से लेकर सीएम योगी सोनभद्र को स्विट्जरलैंड बनाना चाहते हैं लेकिन सोनभद्र का बदसूरत तस्वीर देखकर कौन सा बाहरी पर्यटक जिले की तरफ रुख करेगा।
भले ही लाखों खर्च कर पर्यटन विभाग का भवन तैयार किया जा रहा रहा है लेकिन जब मुख्य द्वार पर ही गंदगी की ऐसी तस्वीर दिखेगी तो भारत के स्विट्जरलैंड की परिकल्पना लेकर आने वाले पर्यटकों पर क्या प्रभाव पड़ेगा यह सोचनीय विषय है।
प्रशासन चाहे तो पूरे फ्लाईओवर के नीचे इंटरलाॅकिंग कर पेड़ भी लगा सकता है और फिर फ्लाईओवर के नीचे बने ब्लाॅक को पार्किंग या छोटे-छोटे दुकादार को आबंटित कर राजस्व भी अर्जित कर सकता है।



