Sonbhadra News : बुजुर्ग दम्पति ने लेखपाल पर करोड़ों की जमीन हड़पने का लगाया आरोप
सदर तहसील क्षेत्र के सलखन निवासी बुजुर्ग दम्पति ने गुरूवार क़ो कलेक्ट्रेट पहुँचकर लेखपाल पर धोखेबाजी से करोड़ों की जमीन हड़पने का आरोप लगाया है। बुजुर्ग दम्पति ने जिलाधिकारी से मिलकर जहाँ न्याय दिलाने...

न्याय की गुहार लगाने कलेक्ट्रेट पहुँचे बुजुर्ग दम्पति...
sonbhadra
9:50 AM, March 7, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । सदर तहसील क्षेत्र के सलखन निवासी बुजुर्ग दम्पति ने गुरूवार क़ो कलेक्ट्रेट पहुँचकर लेखपाल पर धोखेबाजी से करोड़ों की जमीन हड़पने का आरोप लगाया है। बुजुर्ग दम्पति ने जिलाधिकारी से मिलकर जहाँ न्याय दिलाने की मांग की है, वहीं एसपी से जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।
न्याय की गुहार लगाने कलेक्ट्रेट पहुँचे सलखन निवासी बुजुर्ग लालमन ने बताया कि "वह और उसका भाई गरीब और अनपढ़ हैं, जिसका लाभ उठाकर दुद्धी तहसील में तैनात लेखपाल अशोक जायसवाल पुत्र स्व0 लल्लन जायसवाल सरकारी योजना का लाभ दिलाने के नाम पर उसे और उसके भाई क़ो राबर्ट्सगंज तहसील ले गया और यह कहते हुए जमीन बैनामे पर अंगूठा लगवा लिया कि सरकारी योजना का लाभ मिलेगा। बुजुर्ग ने बताया कि अंगूठा लगवाने के बाद उसे एक हजार रुपये भी यह कह कर दिया कि योजना का लाभ मिलने में अभी वक्त लगेगा। कुछ दिन बाद जब लेखपाल उनकी जमीन पर कब्जा करने लगा तो उन्होंने लेखपाल को बताया कि यह जमीन उनकी है लेकिन लेखपाल गाली गलौज पर उतारू हो गया और बताया कि उसने यह यह जमीन बैनामा लिया है। यह सुनते ही बुजुर्ग दम्पत्ति के होश उड़ गए । जब उन्होंने पता किया तो जानकारी हुई कि उन्हें धोखे में रखकर घोरावल निवासी किसी आदिवासी के नाम उनकी जमीन बेच दी गयी, जिसे वह जानता भी नहीं है। बुजुर्ग दम्पत्ति ने बताया कि उसके बाद से ही पीड़ित परिवार अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर काट रहा है। आज डीएम व एसपी से मिलकर जमीन वापस दिलाने और जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाया है।"