Sonbhadra news : ईसीआरकेयू ने चेकिंग विभाग के अपग्रेडेशन व एरियर भुगतान की मांग उठाई, क्रु लॉबी नियंत्रण में बदलाव का विरोध
ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन (ईसीआरकेयू) ने धनबाद मंडल में चेकिंग विभाग के सुपरवाइजर्स के अपग्रेडेशन और सीटीए एरियर के लंबित भुगतान का मुद्दा उठाते हुए मंडल प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है।

sonbhadra
3:50 PM, July 25, 2025
घनश्याम पांडेय/विनीत शर्मा (संवाददाता)
★ मंडल प्रशासन को सौंपा गया ज्ञापन
चोपन (सोनभद्र) । ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन (ईसीआरकेयू) ने धनबाद मंडल में चेकिंग विभाग के सुपरवाइजर्स के अपग्रेडेशन और सीटीए एरियर के लंबित भुगतान का मुद्दा उठाते हुए मंडल प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है। यूनियन के अपर महामंत्री एवं एआईआरएफ वर्किंग कमिटी सदस्य मो. ज़्याऊद्दीन ने बताया कि रेलवे बोर्ड के आदेश संख्या 155/2022 के बावजूद अपग्रेडेशन लागू नहीं हो सका है जिससे चेकिंग कर्मियों को वित्तीय लाभ नहीं मिल पाया है।उन्होंने बताया कि जनवरी 2024 से मई 2024 तक के सीटीए में वृद्धि का अंतर भी अब तक भुगतान नहीं हुआ है, जबकि रेलवे बोर्ड आदेश 51/2024 के अनुसार महंगाई भत्ता 50% से अधिक होने पर अन्य भत्तों में 25% की वृद्धि लागू हो चुकी है। इस संबंध में उन्होंने धनबाद के वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी अशोक कुमार से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा, जिस पर जल्द कार्रवाई का आश्वासन मिला है। इसके साथ ही ईसीआरकेयू ने धनबाद मंडल की क्रु लॉबियों का नियंत्रण टीआरएस (परिचालन) से हटाकर यातायात विभाग को देने के निर्णय का विरोध करते हुए विभागीय बदलाव को फिलहाल स्थगित करने की मांग की है। मो. ज़्याऊद्दीन ने कहा कि इस परिवर्तन से पहले सक्षम फोरम से सहमति, कार्यप्रकृति के बदलाव की अनुमति और उचित प्रशिक्षण जरूरी है।
इस मौके पर ईसीआरकेयू चोपन वन के शाखा सचिव उमेश कुमार सिंह सहित यूनियन के सक्रिय सदस्य मनोज कुमार, धीरेन्द्र कुमार, राकेश चौरसिया, कपिल कुमार, राजेश पांडेय, एच.आर. मिश्रा, सुरेन्द्र सुमन, सुजीत कुमार, सीपी गुप्त आदि मौजूद रहे।