Sonbhadra News : ईसीआरकेयू चोपन ने महाप्रबंधक का किया स्वागत, रेल कर्मचारियों की आवासीय समस्याओं पर सौंपा ज्ञापन
ईसीआरकेयू चोपन वन शाखा के सचिव उमेश कुमार सिंह के नेतृत्व में गुरुवार को पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह के चोपन आगमन पर उनका भव्य स्वागत किया गया।

sonbhadra
8:15 PM, September 11, 2025
घनश्याम पांडेय/विनीत शर्मा (संवाददाता)
चोपन (सोनभद्र) । ईसीआरकेयू चोपन वन शाखा के सचिव उमेश कुमार सिंह के नेतृत्व में गुरुवार को पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह के चोपन आगमन पर उनका भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर संगठन की ओर से रेलकर्मियों की आवासीय समस्याओं के समाधान हेतु महाप्रबंधक को एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में रेलवे कॉलोनी की छतों से पानी टपकने, क्षतिग्रस्त खिड़की-दरवाजे, जर्जर सड़कें तथा सुविधा युक्त सामुदायिक भवन निर्माण जैसी समस्याओं का उल्लेख किया गया। महाप्रबंधक ने सभी बिंदुओं को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित मंडलीय एवं स्थानीय अधिकारियों को त्वरित कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए और जल्द समाधान का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर सचिव उमेश कुमार सिंह ने कहा कि “ईसीआरकेयू सदैव रेलकर्मियों की बुनियादी सुविधाओं और हितों के लिए संघर्षरत रहा है और भविष्य में भी इसी तरह प्रयासरत रहेगा।”
कार्यक्रम के दौरान इंद्रभूषण श्रीवास्तव, धीरेन्द्र कुमार, मनोज कुमार, क्रांति कुमार, एम.के. सिंह, सूरज, गुप्ता, सुजीत सहित संगठन के अनेक सक्रिय पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।