Sonbhadra news : कनहर बांध का जलस्तर बढ़ने से भिसूर गाँव में विस्थापितों के घर पंहुचा पानी, तीन फाटक खुले
भिसूर गाँव के एक -दो विस्थापितों के घर में भी पानी घुसने लगा। बढ़ते जलस्तर को देखते हुए 3 गेट खोल दिए गए।

sonbhadra
9:07 PM, August 24, 2025
राजा (संवाददाता)
अमवार, सोनभद्र। दो -तीन दिनों से लगातार बारिश से अमवार स्थित कनहर बांध के जलस्तर में तेजी से वृद्धि होने लगा जिससे भिसूर गाँव के एक -दो विस्थापितों के घर में भी पानी घुसने लगा। बढ़ते जलस्तर को देखते हुए 3 गेट खोल दिए गए। रविवार को कनहर बांध का जलस्तर आज तेजी से बढ़ कर 259.00 के लेवल तक पहुँच गया|। जबकि इस वर्ष कनहर बांध का जलस्तर 260 . 00 के लेवल तक रखने का निर्णय सिचाई विभाग के द्वारा लिया गया हैं। भीसुर ग्राम प्रधान दिनानाथ ने बताया कि भीसुर गाँव के विस्थापित भगवानदास, राजेन्द्र पुत्र हरिनारायण, शिवकुमार के घर मे पानी घुस गया है जिन्हें अभी तक विस्थापन पैकेज भी नही मिला , जबकि विस्थापन पैकेज के लिस्ट मे उनका नाम है|
सिचाई विभाग के जेई नंदलाल यादव ने बताया कि बाढ़ के बढ़ते जलस्तर को देखते हुये बांध के तीन फाटक खोल दिये गये है। बांध के जलस्तर को लेकर लगातार नजर रखी जा रही हैं।
एसडीएम निखिल यादव ने बताया कि बांध के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं। भिसूर गाँव के दो -तीन विस्थापितों का घर बाढ़ के सबसे नजदीक हैं उनका विस्थापन पैकेज बन चुका हैं एक दो दिन में उन्हें पैकेज दे दी जाएगी।