Sonbhadra News :सीओ के नेतृत्व में दुद्धी पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
दुद्धी सीओ राजेश कुमार राय के नेतृत्व में दुद्धी पुलिस ने गुरुवार को कस्बे में फलैग किया।

sonbhadra
7:51 PM, September 18, 2025
रमेश (संवाददाता )
दुद्धी, सोनभद्र।
* दुद्धी सीओ राजेश कुमार राय के नेतृत्व में दुद्धी पुलिस ने गुरुवार को कस्बे में फलैग किया।
* फलैग मार्च तहसील तिराहे से शुरू हुई जो नगर भ्रमण करते हुए जगह नगरवासियों से भी बात -चीत करते हुए समस्याओं को सुना।
* कस्बे में श्री रामलीला सहित दुर्गापूजा के मद्देनजर पुलिस पूरी तरह सक्रिय हैं।
* सीओ राजेश कुमार राय ने बताया कि श्री रामलीला एवं दुर्गा पूजा को लेकर पीस कमेटी की बैठक में निर्देश जारी कर दिए गए हैं।