Sonbhadra News: दुद्धी बार एसोसिएशन चुनाव - अध्यक्ष पद हेतु कुलभूषण पांडे व प्रेमचंद यादव ने खरीदे नामांकन फार्म
रविवार के दिन चुनाव प्रक्रिया के चलते कचहरी परिसर काफी गुलजार रहा l दुद्धी बार एसोसिएशन संघ के चुनाव फर्म के बिक्री के पहले दिन अध्यक्ष पद समेत कल साथ नामांकन फॉर्म की बिक्री हुईl
नामांकन फार्म खरीदते उम्मीदवार
sonbhadra
7:05 PM, January 19, 2025
रमेश (संवाददाता )
दुद्धी, सोनभद्र l रविवार के दिन चुनाव प्रक्रिया के चलते कचहरी परिसर काफी गुलजार रहा l दुद्धी बार एसोसिएशन संघ के चुनाव फर्म के बिक्री के पहले दिन अध्यक्ष पद समेत कल साथ नामांकन फॉर्म की बिक्री हुईl एल्डर कमेटी के अध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि चुनावी प्रक्रिया के पहले दिन अध्यक्ष पद हेतु कुलभूषण पांडे और प्रेमचंद यादव ने नामांकन फार्म की खरीदारी किया l चुनाव अधिकारी विजय कुमार सिंह रामदुलारे गुप्ता अरुणोदय जौहरी कृष्ण देव ने संयुक्त रूप से बताया कि सचिव पद के लिए राकेश गुप्ता उपाध्यक्ष 10 वर्ष से ऊपर पद के लिए दुबेश प्रकाश और राम सागर गवर्निंग काउंसिल 15 वर्ष से ऊपर सदस्य पद के लिए सन्नो बानो ने फार्म की खरीदारी कियाl उपाध्यक्ष पद 2 वर्ष से ऊपर पद के लिए नामांकन फार्म की खरीदारी कियाl फार्मो के बिक्री और नामांकन प्रक्रिया के चलते रविवार छुट्टी के दिन भी कचहरी परिसर में वडकारी तो नहीं लेकिन अधिवक्ताओं की फार्म लेने की भीड़ लगी रही l एल्डर कमेटी के द्वारा चुनाव को लेकर अधिवक्ताओं में काफी उत्सुकता और गम गामी देखा जा रहा है l सोमवार को भी नामांकन फार्म की बिक्री और नामांकन दाखिला का अंतिम दिन हैl सोमवार को तमाम पदों के लिए अधिवक्ताओं की काफी भीड़ बनी रहेगीl 21 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच तथा नाम वापसी समय 2:00 बजे से शुरू 3:00 बजे तक होगाl वैध नामांकन पत्रों का 4:30 बजे प्रकाशन होगाl चुनाव अधिकारी ने बताया कि मतदान 24 जनवरी को पूर्वाहन 11:00 से 3:30 तक होगाl तत्पश्चात मतों की गिनती के बाद परिणाम की घोषणा की जाएगीl