Sonbhadra News : संदिग्ध परिस्थिति में ट्रक के केबिन में मिला चालक का शव, जांच में जुटी पुलिस
शक्तिनगर के खड़िया क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थिति में ट्रक के केबिन में वाहन चालक का शव मिलने से हड़कंप मच गया ।

sonbhadra
11:45 PM, July 14, 2025
सोनभद्र । थाना शक्तिनगर के खड़िया क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थिति में ट्रक के केबिन में वाहन चालक का शव मिलने से हड़कंप मच गया ।
घटना के संबंध में मृतक के छोटे भाई थाना चोपन के सलखन क्षेत्र के मूंगा टोला निवासी अजय जायसवाल पुत्र राम लखन जायसवाल ने बताया कि मेरे बड़े भाई नंदलाल जायसवाल ट्रक चालक थे जो थाना शक्तिनगर के खड़िया क्षेत्र में सोमवार की शाम को वाहन पर राखड़ लोड करने के लिए वाहन को लोडिंग के लिए लाइन में लगाकर अंदर केबिन में ही थे, पीछे लगी वाहन चालको ने अपनी वाहनों को आगे बढ़ाना चाहा तो देखा कि आगे खड़ी वाहन की कोई प्रतिक्रिया नहीं दिख रही । तब केबिन के पास जाकर आवाज लगाई लेकिन के अंदर से चालक द्वारा भी कोई प्रतिक्रिया नहीं आने पर स्थानीय लोगों व चालकों ने केविन का दरवाजा तोड़कर देखा गया तो चालक मेरे बड़े भाई मृत अवस्था में पड़े थे । जिसकी जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दे दिया । मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुड़ गई है । घटना की जानकारी मिलते ही परिजन भी पहुंच गए । चालक की पत्नी चंद्रावती व दो नाबालिक बच्चों में पुत्री प्रियंका कक्षा 9 छात्रा व पुत्र प्रियांशु कक्षा 7 का छात्र है । जिनका रो-रो कर बुरा हाल है ।