Sonbhadra News : बायोमेट्रिक सत्यापन नहीं होने पर न हो परेशान, अब मोबाइल ओटीपी से प्राप्त करें खाद्यान्न
जिले के राशन कार्डधारकों के लिए एक बड़ी खबर है। खास बात यह है कि राशन प्राप्त करने के लिए फिंगर ना लगने पर ओटीपी के जरिए राशन उठा सकते हैं। इस सुविधा से राशन लेने वाले लोगों को किसी प्रकार की......

फ़ाइल फोटो.....
sonbhadra
8:32 AM, November 11, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । जिले के राशन कार्डधारकों के लिए एक बड़ी खबर है। खास बात यह है कि राशन प्राप्त करने के लिए फिंगर ना लगने पर ओटीपी के जरिए राशन उठा सकते हैं। इस सुविधा से राशन लेने वाले लोगों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
जिलापूर्ति अधिकारी ध्रुव गुप्ता ने बताया कि "खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसार, 8 से 25 नवम्बर 2025 के बीच एनएफएसए (राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम) से आच्छादित अन्त्योदय और पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को निःशुल्क खाद्यान्न वितरण किया जाएगा। इस प्रक्रिया में ई-पास मशीनों का उपयोग किया जाएगा, जिससे वितरण की पारदर्शिता सुनिश्चित की जाएगी। अन्त्योदय कार्डधारकों को प्रति कार्ड 35 किलोग्राम खाद्यान्न मिलेगा, इसमें 14 किलोग्राम गेहूं और 21 किलोग्राम फोर्टिफाइड चावल शामिल होगा। वहीं पात्र गृहस्थी राशन कार्डधारकों को प्रति यूनिट 5 किलोग्राम निःशुल्क खाद्यान्न मिलेगा, जिसमें 2 किलोग्राम गेहूं और 3 किलोग्राम फोर्टिफाइड चावल दिया जाएगा। जिला पूर्ति अधिकारी ने जानकारी दी कि आधार से प्रमाणित न होने पर ओटीपी वेरिफिकेशन के जरिए खाद्यान्न का वितरण किया जाएगा। इससे उन उपभोक्ताओं को भी राशन प्राप्त करने में आसानी होगी जिनका अंगूठा प्रमाणीकरण नहीं हो पा रहा है।"



