Sonbhadra News : स्कार्पियो में छिपाकर ले जा रहे थे 4.50 लाख रूपये क़ीमत का डोडा, पुलिस ने चार को दबोचा
मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान के दौरान बुधवार को सोनभद्र पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की। रॉबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस ने 193 किग्रा डोडा के साथ चार अंतराज्जीय तस्करों को स्कोर्पियो के साथ...

sonbhadra
11:05 PM, August 7, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान के दौरान बुधवार को सोनभद्र पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की। रॉबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस ने 193 किग्रा डोडा के साथ चार अंतराज्जीय तस्करों को स्कोर्पियो के साथ गिरफ्तार किया है। बरामद डोडा की क़ीमत 4.50 लाख रूपये बताई जा रही है।
सीओ सीटी डॉ0 चारु द्विवेदी ने बताया कि "बुधवार की शाम मुखबिर की सुचना पर रॉबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम ने चुर्क तिराहे से लगभग 200 मीटर रॉबर्ट्सगंज की तरफ वाहन चेकिंग के दौरान पंजाब नंबर की एक स्कोर्पियो में छिपाकर ले जाया जा रहा 18 बोरी में कुल 193.6 किग्रा डोडा बरामद किया है। इस दौरान पुलिस ने चार अंतर्राज्जीय तस्करों टिक्का सिंह पुत्र गुरदीप सिंह, सुखविन्दर सिंह पुत्र बोहर सिंह, जसविन्दर सिंह पुत्र परमात्मा सिंह तथा भगवान सिंह पुत्र अजीत सिंह को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चारों तस्कर पंजाब के निवासी बताये जा रहे हैं। इस संबंध में धारा 8/18/25/60 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।"
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्र0नि0 एसओजी बृजेश कुमार सिंह, प्र0नि0 थाना रॉबर्ट्सगंज गोपाल जी गुप्ता, निरीक्षक (अपराध) माधव सिंह, उ0नि0 संजय सिंह चौकी प्रभारी लोढ़ी, उ0नि0 विनोद कुमार यादव चौकी प्रभारी चुर्क, हे0का0 संजय यादव, का0 गौरव यादव, हे0का0 नन्दलाल (चालक) थाना रॉबर्ट्सगंज, उ0नि0 बृजेश कुमार दुबे, हे0का0 सतीश कुमार सिंह, का0 रितेश सिंह पटेल, का0 प्रेमप्रकाश चौरसिया, का0 अजीत कुमार, का0 सत्यम पाण्डेय, आरक्षी जयप्रकाश सरोज, का0 अजीत यादव (चालक) एसओजी टीम मौजूद रहे।